स्वामी दर्शनानंद इंस्टीट्यूट के छात्रों ने किया पतंजलि विश्वविद्यालय का भ्रमण




नवीन चौहान.
हरिद्वार। स्वामी दर्शनानन्द इंस्टिट्यूट ऑफ मैंनेजमेंट एण्ड टैक्नोलॉजी कॉलेज हरिद्वार के छात्रों ने पतंजलि रिसर्च सेंटर, पतंजलि विश्वविद्यालय एवं आचार्यकुलम का शैक्षणिक भ्रमण किया।

संस्थान की निदेशक डॉ जयलक्ष्मी ने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष विद्यार्थियों को शैक्षणिक भ्रमण हेतु पतंजलि के रिसर्च सेंटर में भ्रमण कराया गया जिससे विद्यार्थियों को नेचर से रूबरू होने का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर पतंजलि से स्वामी नारद देव द्वारा बताया गया कि यहां पर सभी पेड़ पौधे अपने आप में एक आयुर्वेदिक मेडिसन है। इनका उपयोग आयुर्वेदिक दवाईयों को बनाने के रूप में किया जाता है।

इसके बाद सभी विद्यार्थियों को पतंजलि विश्वविद्यालय के विशालकाय ऑडिटोरियम को दिखाया गया, आचार्यकुल में शिक्षा पद्धति को विस्तार से बताया तथा वहां के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गयी विभिन्न कलाकृतियों की प्रदर्शनी भी दिखाई। इस अवसर पर इस भ्रमण का कोर्डिनेटर दिव्या राजपूत, मितांशी विश्नोई, अजुम सिद्की, सुधांशु जगता, अनुराग गुप्ता एवं हिमाशु सैनी ने किया।

भ्रमण पर जाने वाले विद्यार्थियो में अंश गुप्ता, डेविड, साहिल, हरचण सिंह, शुभम, गौरव गुरमित, अंशुमन, अंशु, अंशुल, नितिन, कुनाल, जमशेद, अवि, विधि, हर्ष निगम, मोहित सिंह, शगुन दिक्षित, प्रिया यादव, आयुष ठाकुर, सुरज रावत, मिथलेश कुमार, श्रेया गर्ग, आरशी प्रवीण, तनुज पोखरियाल, वंश कश्पय, गौराश आहुजा, साक्षी, उवर्शी आदि सहित लगभग 100 से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *