विद्यार्थी विज्ञान मंथन में दिखाए प्रतिभा और जीते 25000




नवीन चौहान
विद्यार्थी विज्ञान मंथन में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कीजिए। जिसमें प्रथम पुरुस्कार 25000, द्वितीय में 15000 और तृतीय पुरस्कार में 10000 रुपये की धनराशि बतौर ईनाम दी जाएगी।पंजीकरण की अंतिम तिथि 31 अक्तूबर है। पंजीकरण vvm.org.in वेबसाइट पर होगा। नेशनल टॉपर्स राज्य स्तरीय कैम्प में हर कक्षा से चयनित प्रथम और द्वितीय छात्र/छात्रा को दो दिवसीय राष्ट्रीय कैंप में आमंत्रित किया जाएगा (स्वयं के यात्रा व्यय पर) और 3 टॉपर्स की पहचान की जाएगी उन्हें हिमालयन कहा जाता है। परीक्षा भारतीय विज्ञान की विरासत के बारे में प्राचीन से वर्तमान काल तक विस्तार से जानने के लिए और उन महान विभूतियों से प्रेरणा लेकर उन्ही की तरह बनने हेतु एक मंच है।
उक्त परीक्षा से संबंधित मुख्य बिंदु इस प्रकार हैं|
1.इसमें कक्षा 6 से 11 तक के छात्र शामिल हो सकते हैं।
2. परीक्षा का पंजीकरण शुल्क केवल 100 रुपये है
3. व्यक्तिगत या विध्यालय का पंजीकरण vvm.org.in पर करना होगा।
4. पंजीकरण शुल्क केवल 100 रुपये है जो कि ऑनलाइन देय होगा।
5. सभी पंजीकृत छात्रों पर एक परीक्षा से गुजरना होगा:
A: स्वदेशी विज्ञान 40 अंक
B. पाठ्यपुस्तक से प्रश्न: 50 मार्क्स
C. तार्किक योग्यता :10 अंक।
6. परीक्षा की तारीख 29 या 30 नवंबर 2020 है। छात्र इन दोनो में से किसी एक तिथि को घर बैठे यह परीक्षा दे सकते हैं।
7. यह परीक्षा हिंदी समेत 11 भारतीय और अंग्रेजी भाषा में जा सकती है।
8. उपरोक्त परीक्षा ऐप आधारित है और स्मार्ट एंड्रॉइड फ़ोन, डेस्क टॉप, लैपटॉप, टैब पर ऐप को डाउनलोड करने के बाद दी जा सकती है।
9. परीक्षा का समय 90 मिनट (लगातार / विराम के बिना) होगा। और यह परीक्षा उपरोक्त दोनों में से किसी भी दिन अपनी सुविधा हिसाब से सुबह 10 बजे से शाम 6.30 बजे तक किसी भी समय दी सकती है।
10. vvm.org.in वेबसाइट पर भाग A के लिए पुस्तकें उपलब्ध कराई गई हैं।
11. इस परीक्षा लिए स्कूल भी पंजीकृत हो सकता है और छात्रों को स्कूल कोड दे सकता है। उस कोड को लागू करने पर स्कूल के सभी छात्र स्कूल डैश बोर्ड पर दिखाई देंगे।
12. छात्रों को वेब साइट और ऐप में प्रवेश करने के लिए उपयोगकर्ता नाम और पासवर्ड (user name and password) मिलता है।
13. 1.11.2020 को ऐप पर परीक्षा का मॉक टेस्ट आयोजित किया जाएगा।
—————————————
पुरस्कार
1. भाग लेने वाले सभी को ई-सर्टिफिकेट।
2.स्कूल स्तर 1,2,3, उन छात्रों को ई-सर्टिफिकेट यदि स्कूल ने कम से कम 3 कक्षाओं में से प्रत्येक में 10 पंजीकृत किए हैं। प्रत्येक वर्ग के लिए।
3. ज़िला स्तर पर प्रत्येक कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय को ई प्रमाण पत्र तथा निकट के उच्च शिक्षण/ अनुसंधान संस्थान की यात्रा (स्वयं यात्रा व्यवस्था)।
4. राज्य स्तरिय कैम्प के लिये हर कक्षा से शीर्ष 20 छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा (स्वयं के यात्रा व्यय पर) और चयनित राज्य स्तरीय टॉपर को प्रथम, द्वितीय और तृतीय पुरस्कार के रूप में 5000,3000,2000 की राशि तथा प्रमाण पत्र दिया जाएगा।
5. नेशनल टॉपर्स राज्य स्तरीय कैंप में हर कक्षा से चयनित प्रथम और द्वितीय छात्र/छात्रा को दो दिवसीय राष्ट्रीय कैंप में आमंत्रित किया जाएगा (स्वयं के यात्रा व्यय पर) और 3 टॉपर्स की पहचान की जाएगी उन्हें हिमालयन कहा जाता है।
6. प्रत्येक कक्षा के टॉपर्स के लिए पुरस्कार 25000, 15000, 10000 रुपये स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र।
कृपया सटीक विवरण के लिए वेबसाइट पर उपलब्ध विवरणिका देखें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *