नवीन चौहान.
यूपी के हरदोई जिले से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आयी है। इस घटना में एक शादीशुदा युवक ने खुद को गोली मारकर अपनी जान दे दी। बताया जा रहा है कि युवक अपने दोस्त की पत्नी से एक तरफा प्यार करता था। परिजन इस का विरोध कर रहे थे।
जानकारी के अनुसार बेहटागोकुल थाना क्षेत्र के मानपुर कस्बे में यह घटना रविवार देर रात हुई। बताया जा रहा है कि युवक ने अपने दोस्त की पत्नी से वीडियो कॉल की और खुद को गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर परिजन जब तक वहां पहुंचे उसकी मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि युवक की शादी भी करीब 18 महीने पहले ही हुई थी। परिजनों को जब पता चला कि वह अपनी दोस्त की पत्नी से बात करता है तो उसका विरोध करने लगे, यह बात उसे नागवार गुजर रही थी। दोस्त के परिजनों ने भी इस बारे में अपना विरोध जताया था। स्थानीय पुलिस का कहना है कि फिलहाल इस मामले में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है, तहरीर के आधार पर केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।