आधी रात को रेलवे स्टेशन पर आतंकी हमला, यात्रियों को सुरक्षित निकालते हुए एटीएस ने सभी मार गिराए




नवीन चौहान
आधी रात पर रेलवे स्टेशन को आतंकियों ने अपने कब्जे में ले लिया, कई यात्री भी कब्जे में ले लिए। इससे पूरे स्टेशन प्रशासन के साथ पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। सूचना पर रात्रि में कुंभ मेला आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने मोर्चा संभाल लिया और आतंकियों को मार गिराते हुए यात्रियों को सकुशल निकाला। बाद में यात्रियों को पता कि यह माॅक ड्रिल थी।
कुंभ मेला आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने आगामी कुंभ मेला 2021 के दृष्टिगत ऋषिकेश के नए व पुराने रेलवे स्टेशन पर मॉक ड्रिल की। मॉक ड्रिल के दौरान एटीएस, जीआरपी व स्थानीय पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन ऋषिकेश पर होने वाले किसी भी एंटी हाइजैकिंग, एंटी होस्टेजज एवं होस्टेज रेस्क्यू की परिस्थितियों का जीरो एरर पर पर न्यूट्रलाइज करने का अभ्यास किया गया। मॉक ड्रिल में अत्याधुनिक शस्त्रों, उपकरणों और टेक्टिक्स का उपयोग करते हुए एटीएस सहित सभी सुरक्षा इकाइयों के द्वारा उच्चकोटि का तालमेल बनाकर मॉक ड्रिल को अंजाम दिया गया। एटीएस प्रभारी द्वारा मॉक ड्रिल को पूर्ण रूप से सफल और उपयोगी बताते हुए कहा कि एटीएस उत्तराखंड सभी अत्याधुनिक शस्त्रों, उपकरणों से लैस है और एटीएस के सभी अधिकारी जवान हर प्रकार की आपात परिस्थितियों से निबटने के लिये उच्चकोटि का प्रशिक्षण प्राप्त हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *