कप्तान ने जाना जवानों का हाल, पुलिस अधिकारियो को दिये ये निर्देश




नवीन चौहान.
डीआईजी/एसएसपी हरिद्वार डॉ. योगेन्द्र सिंह रावत की अध्यक्षता में पुलिस लाईन रोशनाबाद सम्मेलन कक्ष में कोरोना गाइडलाइंस का पालन करते हुए सैनिक सम्मेलन एवं क्राइम मिटिंग आयोजित की गई।

कर्मचारियों द्वारा बताई गयी समस्याओं का मौके पर ही निस्तारण करते हुए एसएसपी ने सम्बन्धित अधिकारियों को भी थाना स्तर पर कर्मचारीगण की समस्याओं के समाधान हेतु निर्देशित किया। एसएसपी द्वारा कोरोना के नए वेरिएंट व विभिन्न राज्यों में संक्रमण की तीव्रता के दृष्टिगत सभी कर्मचारीगणों को कोविड बिहेवियर अपनाने, अनाप-शनाप खाने में संयम रखने, आदतों को सुधारते हुए अपना इम्यून सिस्टम बेहतर रखने आदि व सभी का यथाशीघ्र कोरोना टेस्ट कराए जाने पर जोर दिया।

क्राइम मीटिंग के दौरान एसएसपी द्वारा सख्त रूख अपनाते हुए क्राइम के आंकडों को ग्राउण्ड लेवल पर मेहनत करके सुधारने हेतु मातहतों को निम्नलिखित दिशा-निर्देश दिए-

■ अनवर्कआउट केस के शीघ्र अनावरण हेतु सम्बन्धित सीओ के निर्देशन में टीम गठित की जाए।
■ बरामदगी प्रतिशत में सुधार हेतु आवश्यक कदम उठाए जाए।
■ लंबित पड़े गंभीर अपराधों में विधिक राय लेते हुए उनका शीघ्र निस्तारण किया जाए।
■ बलवे से सम्बन्धित मुकदमों में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु शीघ्र आवश्यक कदम उठाए जाएं।
■ नशा तस्करी से सम्बन्धित मामलों में गंभीरतापूर्वक कार्य करते हुए अधिक से अधिक अपराधियों को पकडने पर जोर दिया जाए।
■ वाहन एवं अन्य चोरी में बरामदगी % कम होने पर कड़ी आपत्ति जताते हुए महोदय द्वारा संबंधित थाना इंचार्ज को कडे दिशा-निर्देश दिए।
■ समस्त एसओ/ ट्रैफिक इंस्पेक्टर चैकिंग अभियान चलाते हुए दुर्घटनाओं पर लगाम लगाएं।
■ ओवर स्पीड वाहनों के विरुद्ध सीपीयू एवं ट्रैफिक पुलिस सख्त रुख अपनाए।
■ एसपी सिटी/ग्रामीण साईबर फ्रॉड एवं एक से अधिक वर्ष से लंबित प्रकरणों को गम्भीरता से लेकर स्वयं के पर्यवेक्षण में एसएचओ/साईबर सैल द्वारा त्वरित कार्यवाही कराएं।

क्राइम मीटिंग की समाप्ति पर एसएसपी व अन्य अधिकारीगण द्वारा अधिवर्षता आयु पूर्ण कर सेवानिवृत्त हुए पुलिस कर्मियों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गई। साथ ही महोदय द्वारा सारगर्भित भाषण में सभी को पुलिस परिवार का सदस्य बताते हुए कभी भी जरूरत के समय विभाग से संपर्क करने हेतु कहा गया। उक्त अवसर पर SP ग्रामीण/नगर, समस्त CO,s/CFO/FSO/Ins. L.I.U./SHO,s/SO,s व अन्य अधिकारी कर्मचारीगण मौजूद रहे।

सेवानिवृत्त होने वाले पुलिस कर्मचारी
01- उ0नि0 स0पु0 जगदीश चन्द्र सिंह
02- उ0नि0(वि0श्रे0) 60 स0पु0 देवेन्द्र दत्त
03- हे0का0स0पु0 85 स0पु0 सुरेन्द्र दत्त
04- उ0नि0(वि0श्रे0) 37 ना0पु0 राजन सिंह
05- कानि0 536 स0पु0 वीरेन्द्र दत्त
06- कानि0 1369 ना0पु0 वीरेन्द्र सिंह



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *