पीएम के देहरादून दौरे को लेकर डीजीपी ने की बैठक, जनता को कम हो परेशानी इसके दिये निर्देश




नवीन चौहान.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के देहरादून में प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर डीजीपी अशोक कुमार ने कार्यक्रम की तैयारियों के सम्बन्ध में पुलिस मुख्यालय स्थित सभागार में वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की।

बैठक के दौरान प्रधानमंत्री के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत किए गए सुरक्षा-प्रबन्धों, यातायात एवं पार्किंग व्यवस्था की समीक्षा की गई तथा वर्तमान सुरक्षा परिदृश्य के दृष्टिगत सभी को सजग व सतर्क रहकर अपना कर्तव्य निर्वहन करने हेतु निर्देशित किया गया।

बैठक के दौरान डीजीपी अशोक कुमार द्वारा निम्न निर्देश दियेः-

  1. एयरपोर्ट जौलीग्रांट, हैलीपैड एवं कार्यक्रम स्थल (परेड ग्राउण्ड) की सुरक्षों मानकों के अनुसार सुरक्षा व्यवस्था की जाये।
  2. होटल, बस स्टेशन/रेलवे स्टेशन में चैकिंग अभियान चलाया जाए।
  3. वीवीआईपी कार्यक्रम के दौरान स्थानीय जनता को कम परेशानी हो और सुरक्षा के मानक अपनी जगह बने रहे इसको लेकर सुव्यवस्थित यातायात प्लान बनाया जाये।
  4. कार्यक्रम स्थल के आस-पास परीक्षा हेतु जाने वाले अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड दिखाने पर परीक्षा केन्द्रों तक जाने दिया जाए।
  5. वीवीआईपी ड्यूटी के लिए जारी कोविड गाइडलाइन का शत प्रतिशत अनुपालन कराना सुनिश्चित किया जाय।
  6. रूट डायवर्जन और पार्किंग स्थलों के सम्बन्ध में प्रचार-प्रसार किया जाए।
  7. ब्रीफिंग एवं रिहर्सल समय से कराने हेतु निर्देशित किया।

बैठक में पुलिस महानिरीक्षक, अपराध एवं कानून व्यवस्था वी मुरूगेशन, पुलिस महानिरीक्षक, अभिसूचना एवं सुरक्षा संजय गुंज्याल, पुलिस उपमहानिरीक्षक, गढ़वाल परिक्षेत्र करन सिंह नगन्याल, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून जन्मेजय खंडूरी, सहित अन्य पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *