हरिद्वार में भारत बंद का असर रहा बेअसर, कहीं खुला तो कहीं बंद




नवीन चौहान
हरिद्वार में भारत बंद का असर बेअसर दिखाई दिखा। कुछ स्थानों पर बाजार खुले रहे तो ग्रामीण क्षेत्रों में प्रतिष्ठान बंद रहे। शहरी क्षेत्रों का बाजार सामान्य दिनों की तरह खुला रहा। वाहनों की आवाजाही सुचारू रूप से चलती रही। आटो, विक्रम वाहन सड़कों पर सरपट दौड़ते दिखाई दिए। शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विभास सिन्हा ने तो बाकायदा सभी व्यापारी भाईयों से अपने प्रतिष्ठान को खोलने की अपील की। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में काफी बंद रहे चुके है। अब बंद रखना व्यापारियों के हित में नहीं है।
बताते चले कि दिल्ली में चल रहे किसान आंदोलन के चलते 8​ दिसंबर—2020 को भारत बंद का आह्वान किया गया था। भारत बंद को समर्थन देने के लिए राजनैतिक दलों जिसमें कांग्रेस, सपा, बसपा, सीपीएम और आम आदमी पार्टी ने अपना समर्थन दिया था। लेकिन इस बंद का आह्वान स्वैच्छिक था। भारत बंद के दौरान किसी प्रकार की कोई जोर जबरदस्ती ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क था। हरिद्वार की बात करें तो यहां पर बंद प्रभावशाली नहीं रहा। मंगलवार सुबह ही दुकाने खुलनी शुरू हो गई। रोजमर्रा के कार्य सामान्य दिनों की तरह ही चलते रहे। हालांकि रूड़की में दोपहर 12 बजे तक व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान को बंद रखने का स्वैच्छिक निर्णय किया है। हरिद्वार शहर की स्थिति पर नजर डाले तो यहां पर सभी प्रतिष्ठान खुल चुके है। शिवालिकनगर के व्यापार मंडल के अध्यक्ष विभाष सिन्हा ने बाजार बंद का विरोध करते हुए पहले ही बाजार डूबने का हवाला देते हुए विरोध जताया है। हरिद्वार के व्यापारी संजीव नैयर ने दुकान खोलकर व्यापार चलाने को पोस्ट की है। हरिद्वार में पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क है। खुफिया विभाग पल—पल की अपडेट ले रहा है। भीम आर्मी की कार्यशैली पर नजर रखी जा रही है। किसी व्यापारी को कोई परेशानी ना हो इसके लिए पुलिस प्रशासन को निर्देशित किया जा चुका है। फिलहाल हरिद्वार में भारत बंद पूरी तरह से बेअसर है।

 

हरिद्वार के कनखल में सुबह को खुला बाजार


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *