समाचार नेशन के स्टेट हैड समेत तीन सिंचाई विभाग के बाबू से 1 लाख की रंगदारी में गिरफ्तार




नवीन चौहान.
कथित पत्रकारों ने सिंचाई विभाग के सहायक प्रधान को खुद को विजिलेन्स टीम के सदस्य बताकर 1 लाख रूपये की रंगदारी वसूल ली। कोतवाली हल्द्वानी पुलिस टीम ने शिकायत के आधार पर जांच कर 2 कथित पत्रकार व एक चालक को रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया है, जबकि कथित एक महिला पत्रकार फरार है।

पुलिस के मुताबिक दिनांक 18/05/2023 को सिंचाई विभाग के मुख्य अभियन्ता कार्यालय कालाढुँगी रोड में तीन पुरुष व एक महिला विजिलेन्स अधिकारी बनकर पहुंचे जहां पर उन्होंने स्वयं को पुलिस की विजिलेंस शाखा का अधिकारी बताया तथा कुछ आधी अधूरी विडियो दिखाकर उमेश चन्द्र कोठारी क्लर्क सिचांई विभाग को डरा धमकाकर अपने झांसे में ले लिया और उस पर दबाव बनाते हुए एक लाख रुपये की रंगदारी वसूल कर ली।

उक्त दुस्साहसिक वारदात के खुलासे हेतु पुलिस द्वारा जाँच की गयी तो घटना में प्रयुक्त वाहन संख्या यूके06 बीए 4534 रंग सफेद बेगनआर प्रकाश में आयी व सीसीटीवी फुटेज मे दिख रहे संदिग्धों में से एक संदिग्ध की शिनाख्त भूपेन्द्र सिंह पन्नू जो उ0सि0नगर में पत्रकारिता करता है के रूप में की गयी इसके उपरान्त पुलिस द्वारा कड़ी से कडी जोड़ते हुए अभियुक्त भूपेन्द्र सिंह पन्नू के सम्भावित ठिकानों में दबिश दी गयी तथा अभियुक्त गणों को भूपेन्द्र सिंह के ससुराल मनीहार गोठ चम्पावत से उपरोक्त तीनों अभियुक्तों को रंगदारी में वसूली गयी धनराशि सहित गिरफ्तार किया गया है।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी व पुलिस जाँच से प्रकाश में आया कि गिरफ्तार अभियुक्त भूपेन्द्र सिह पन्नू समाचार नेशन में उत्तराखण्ड (स्टेट) ब्यूरो पद पर नियुक्त है तथा उधम सिंह नगर व देहरादून में सूचना विभाग में पंजीकृत पत्रकार है। अभियुक्त सौरभ गाबा समाचार नेशन में एस0आई0टी0 हैड पद पर नियुक्त है तथा उधम सिंह नगर से सूचना विभाग में पंजीकृत पत्रकार है। अभियुक्त सुन्दर उक्त दोनों पत्रकारों का घनिष्ठ मित्र है तथा गूलरभोज में खेती बाड़ी का काम करता है तथा इनके साथ वाहन चालक बनकर आया था।

पुलिस के मुताबिक अभियुक्तगणों द्वारा इस प्रकार की घटनाओं को पूर्व में भी किया जाना प्रकाश में आया है। फरार अभियुक्ता का नाम पुलिस ने साक्षी सक्सेना निवासी नोएडा बताया है।

पुलिस_टीम
हरेन्द्र चौधरी प्रभारी निरीक्षक कोतवाली हल्द्वानी
विजय मेहता व0उ0नि0 कोतवाली हल्द्वानी
पंकज जोशी चौकी प्रभारी टी.पी.नगर
जगदीप नेगी चौकी प्रभारी मंगलपडाव
कानि0 बंशीधर जोशी कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 घनश्याम रौतेला कोतवाली हल्द्वानी
कानि0 अनिल गिरी (SOG)



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *