काशीपुर पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर अन्तर्राज्यीय वाहन चोर, चोरी की 12 बाइक बरामद




नवीन चौहान.
काशीपुर पुलिस ने तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की गई 12 मोटरसाइकिल बरामद की है। ये मोटर साइकिल काशीपुर क्षेत्र के अलावा गाजियाबाद, अमरोहा आदि पड़ोसी राज्य से चुरायी गई हैं। गिरफ्तार अभियुक्तगणों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है।

काशीपुर क्षेत्र में मोटरसाईकिल चोरी की घटनाओं के संबंध में मुकदमा एफआईआर संख्या 160/2023 धारा 379भादवि बनाम अज्ञात तथा मुकदमा एफआईआर संख्या 163/2023 धारा 379भादवि बनाम अज्ञात पंजीकृत किये गये थे। जिसके अनावरण के लिये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा आदेश निर्गत किये गये थे। उक्त आदेश के क्रम में पुलिस अधीक्षक काशीपुर तथा क्षेत्राधिकारी काशीपुर के दिशानिर्देशन एंव पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक काशीपुर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया था। पुलिस टीम द्वारा लगातार घटना के दिन से घटनास्थल के आसपास के कैमरे खंगाले गये तथा मुखबिरों को मामूर किया गया।

इसी क्रम में कटोराताल चौकी प्रभारी उ0नि0 नवीन बुधानी तथा उनकी टीम द्वारा दिनांक 2-4-2023 की रात्रि में मानपुर तिराहे से आगे मानव विहार की तरफ कच्चे रास्ते में जा रहे मोटरसाईकिल सवारों की संदिग्ध गतिविधियां देखते हुये दबे पांव उनके पीछे-पीछे चलकर उन्हें दबोच लिया उनके कब्जे से उनके द्वारा उंची झाड़ियों में छिपाई हुई कुल 12 चोरी की मोटरसाईकिल पुलिस को बरामद हुई। वाहन चोरों द्वारा बताया गया कि वे उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के काशीपुर तथा उसके आसपास के क्षेत्रों की मोटरसाईकिले चुराते है वे लोग रैकी करने के बाद मोटरसाईकिल चोरी कर लेते थे और उसकी पहचान छिपाने के लिये उसका नंबर प्लेट तोड़ देते थे उनके द्वारा ये गाड़ियां चोरी कर यहां झाड़ियों में छिपाई थी जिन्हें आज रात उन्हें बाहर बेचने की योजना थी। उ0नि0 नवीन बुधानी चौकी प्रभारी कटोराताल की फर्द बरामदगी के आधार पर अभियुक्तगणों के 12 चोरी की गाड़ियों के साथ गिरफ्तार किया गया। जिन्हें मा0न्यायालय पेश किया जा रहा है।

नाम- पता गिरफ्तार अभियुक्त
1- विकास कुमार पुत्र गेंदालाल निवासी सकतपुरा थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 19 वर्ष
2- गौरव कुमार पुत्र विजयपाल सिंह निवासी नवलपुर चौकी गढ़ीनेगी थाना कुंडा जनपद उधमसिंहनगर उम्र 22 वर्ष
3- प्रमोद कुमार उर्फ रितिक पुत्र स्व0 ओमप्रकाश निवासी ग्राम सकतपुर थाना भगतपुर जिला मुरादाबाद उत्तर प्रदेश उम्र 20वर्ष

बरामद मोटरसाईकिल
1-स्पलैंडर प्लस बारंग काला के चेचिस नंबर MBLHA101MEHM70198 कोतवाली काशीपुर के मुकदमा FIR N. 163-2023 धारा 379भादवि से संबंधित।
2- मो0सा0 स्पलैंडर बारंग काला के चेचिस नंबर MBLHAW111MHE04042 थाना सैदनगली जिला अमरोहा उत्तर प्रदेश के एफआईआर संख्या 101-2023 धारा 379भादवि बनाम अज्ञात से संबंधित।
3-मो0सा0 स्पलैंडर बारंग सिल्वर का चेचिस नंबर MBLHAR08XJHL18267 थाना काशीपुर में मुकदमा एफआईआर संख्या 160-2023 धारा 379भादवि बनाम अज्ञात से संबंधित।
4-मो0सा0 स्पलैंडर बारंग काला चेचिस नंबर MBLHAW099KHC06684 थाना क्रासिंग रिपब्लिक जिला गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के मुकदमा एफआईआर संख्या 117-2023 धारा 379भादवि बनाम अज्ञात से संबंधित।
5- मो0सा0 मोटरसाईकिल स्पलैंडर प्लस बिना नंबर रंग काला चेचिस नंबर MBLHA10AMDHD16315,
6- मो0सा0 स्पलैंडर प्लस बिना नंबर बारंग काला चेचिस नंबर MBLHA10EJ9HA37237,
7- मो0सा0 होंडा रंग काला चेचिस नंबर ME4JC47EED7001038,
8- मो0सा0 स्पलैंडर प्लस बारंग काला चेचिस नंबर MBLHAW115MHM76777,
9- मो0सा0 स्पलैंडर प्लस चेचिस नंबर अस्पष्ट, इंजन नंबर HA10AGJHBE7177,
10- मो0सा0 स्पलैंडर प्लस रंग काला चेचिस नंबर MBLHA121LHB24454,
11- मो0सा0 होंडा स्टेनर रंग काला चेचिस नंबर ME4JC402L88019746
12- मो0सा0 पैशन प्लस चेचिस नंबर 05H09C26003



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *