ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने किया अंतर्राज्यीय ई रिक्शा चोर गैंग का पर्दाफाश




विजय सक्सेना.
उधमसिंह नगर के थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने ई रिक्शा चोरी करने वाले एक बड़े गैंग का खुलासा किया है। यह गैंग, उत्तराखंड के अलावा दूसरे राज्यों में भी ई रिक्शा चोरी की घटनाओं को अंजाम देता है।

पुलिस के मुताबिक 2 मई को धर्मेन्द्र निवासी राजा कालोनी, थाना ट्राजिट कैम्प, ऊधम सिंह नगर ने अपने भाई के ई रिक्शा चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। मुकदमा दर्ज होने पर विवेचना उ0नि0 मुकेश मिश्रा के सुपुर्द की गयी। ई-रिक्शा चोरी की घटनाओं के सफल अनावरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व पुलिस अधीक्षक नगर क्षेत्राधिकारी नगर रुद्रपुर के निर्देशन तथा प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में टीमें गठित की गयी गठित टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी सीसीटीवी फुटेज देखे गये।

विवेचक द्वारा घटनास्थल शिव नगर वार्ड न0 09 ट्राजिट कैंप थाना हाजा से दूरी करीब 1.5 किमी) दक्षिण पश्चिम हल्का ट्रांजिट कैंप जिला उधमसिंह नगर से टावर डम्प उठाने हेतु एस० ओ०जी० प्रभारी को प्रार्थना पत्र प्रेषित किया गया। जिनके द्वारा घटनास्थल शिव नगर वार्ड नं0 09 थाना ट्राजिट कैंप जिला उधम सिंह नगर व शहर में हुयी अन्य ई रिक्शा चोरी के समय घटनास्थल के आसपास संचालित मोबाइल फोनों की कुंडली खंगाली तो पुलिस को लीड मिल गई।

जिसके बाद पुलिस ने साक्ष्य जुटाकर कासम पुत्र नजाकत पहलवान निवासी तेवर खास थाना बिलारी जिला मुरादाबाद उ0प्रदेश के घर पर दिनांक 08/06/2022 को एसओजी की टीम के साथ दबिश दी। दबिश के दौरान अभियुक्त कासम को हिरासत में लिया गया। उसके घर से सामने खाली प्लाट से मुकदमे से सम्बन्धित ई0 रिक्शा व चार अन्य ई रिक्शा बरामद हुई।

पूछताछ में कासम के चार अन्य साथियों के नाम सामने आए। इनमें से तीन बरेली के रहने वाले हैं जबकि एक बिलारी मुरादाबाद का रहने वाला है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *