ज्वालापुर में अस्थाई अतिक्रमण से परेशान व्यापारियों ने प्रशासन से हटाने के लिए लगाई गुहार




जोगेंद्र मावी
शहर व्यापार मंडल ज्वालापुर के एक प्रतिनिधिमंडल ने शहर के बाजारों में लगातार फेल रहे अस्थायी अतिक्रमण को लेकर उपजिलाधिकारी गोपाल सिंह चौहान व सिटी मजिस्ट्रेट जगदीश लाल को ज्ञापन सौंपा। शहर अध्यक्ष विपिन गुप्ता ने बताया कि ज्वालापुर व्यावसायिक दृष्टिकोण से पंचपुरी का सबसे व्यस्त बाजार है। मुख्यतः रेलवे फाटक ज्वालापुर से लेकर रेलवे पुलिस चौकी होते हुई गुरुद्वारा रोड, कटहरा बाजार तक अस्थायी दुकाने लगाने वालों ने अतिक्रमण किया हुआ है। जिनमें कपडे, जूते, ज्वेलरी व रंगाई आदि का व्यवसाय करने वाले लोग है। इन अस्थायी दुकानों के दोनों ओर लगने से बाज़ारों मे हर समय जाम की स्थिति बनी रहती है। अधिकतर दुकानदारों ने नगर निगम के नाले पर भी अस्थायी कार्य करने वालों को स्थान किराये पर दिया हुआ है। आये दिन बाजार मे जाम के कारण तनाव का वातावरण बना रहता है। स्थाई व्यापारियों द्वारा अपने अपने व्यापार मे सरकार को सभी प्रकार के सभी टैक्स दिए जाते है, इसके विपरीत इन अस्थायी कारोबार करने वालों का कोई सरकारी पंजीयन भी नहीं है।
बताया कि इस विषय में हम अनेक बार कोतवाली व चौकी ज्वालापुर में मौखिक रूप से सूचित कर चुके है। जिस समय पुलिस द्वारा इनको चेतावनी दी जाती है। उस समय ये अस्थायी कारोबारी अपना व्यवसाय बाजार से हटा लेते है और अगले दिन फिर से दुकाने लगा लेते हैं। इन अस्थायी व्यापार करने वाले कारोबारियों को मुख्य बाज़ारों से हटवाकर अन्य किसी स्थान पर स्थानांतरित किये जाने के आदेश देने की मांग की। कोतवाली ज्वालापुर से लेकर स्टेशन तक व पुल जटवाड़ा से लेकर सेक्टर -2 बेरियर तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाये जाने की आवश्यकता बताई। प्रतिनिधिमण्डल में शहर महामंत्री विक्की तनेजा, संरक्षक अमर कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल शर्मा, अनुज मेहता, मुकेश सैनी, अनुज जिंदल आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *