पहले ही प्रयास में तुषार डोबाल की यूपीएससी में 284 वीं रैंक




नवीन चौहान.
उत्तराखंड की स्टेट रिस्पांस फोर्स यानि एसडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट विजेंद्र डोबाल के बेटे तुषार डोबाल ने यूपीएससी में अपने पहले ही प्रयास में 284वीं रैंक लाकर श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है। तुषार की उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है, बधाई देने वालों का भी तांता लगा है।

तुषार डोबाल वर्तमान में अपने माता के साथ मेरठ की कंकरखेड़ा स्थित डिफेंस एनक्लेव कालोनी में रहते हैं। उनके पिता विजेंद्र डोबाल उत्तराखंड में एसडीआरएफ में डिप्टी कमांडेंट है। तुषार ने मेरठ के ही सेंट मरीज एकेडमी से इंटर की परीक्षा उत्तीर्ण की। उसके बाद थापर विवि पटियाला से एआई के साथ कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया।

तुषार के पिता जहां डिप्टी कमांडेंट है वहीं माता रेखा डोभाल गृहिणी है। तुषार के भाई शशांक डोभाल भी डीटीयू से गोल्ड मेडिलिस्ट रहे हैं। तुषार ने वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र चुना था। बेटे की इस उपलब्धि पर पूरा परिवार गदगद है। तुषार का कहना है कि सेल्फ स्टडी करते हुए उसने पहले ही प्रयास में यह सफलता हासिल की। उसका कहना है परिवार का भी पूरा सपोर्ट उसे मिला।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *