हमें अपनी दिनचर्या को कराना होगा व्यवस्थित: सुहास राव हीरेमठ




नवीन चौहान.
आरोग्य भारती की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का प्रारंभ दीप प्रज्वलन एवं धनवंतरी वंदन से हुआ। दोपहर के सत्र में बौद्धिक संगोष्ठी का कार्यक्रम आयोजित हुआ।

इस कार्यक्रम में दत्तात्रेय होसबोले जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं व समाज के वरिष्ठ गणमान्य जनों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सुहास राव हीरेमठ जी ने कहा कि हमें अपनी दिनचर्या को व्यवस्थित करना ही होगा। अन्यथा हम शरीर को स्वस्थ नहीं रख सकेंगे।

धूम्रपान आदि दुर्गुणों को छोड़ना होगा। प्रतिदिन परिवार के साथ ध्यान, व्यायाम करना होगा जिससे आने वाली पीढ़ी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक बनेगी। छोटे बच्चों को प्रारंभ से ही स्वास्थ्य रक्षा के लिए जागरूक करना होगा, कोरोना काल में हमने बहुत ही से अपने लोगों को खोया है, लेकिन कोरोना ने हमें बहुत सी शिक्षाएं भी दी है।

परिवार साथ बैठना, भोजन करना भी मानसिक स्वास्थ्य को बढ़ाता है। हमें घरेलू औषधियों के बारे में जानकारी प्रेरित करना चाहिए। हमें औषधि पौधों का स्वस्थ संवर्धन करना चाहिए। हमें संकल्प लेना होगा कि हम पौधों विशेषता औषधि पौधों का संरक्षण करें।

कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबोले जी का सानिध्य प्राप्त हुआ, आरोग्य भारती के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ राकेश पंडित, राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बी एम सिंह महासचिव सुनील जोशी जी का सानिध्य प्राप्त हुआ। आरोग्य भारती के राष्ट्रीय पालक अधिकारी डॉ सुभाष राव हीरेमठ जी ने आरोग्य भारती के उद्देश्य एवं कार्य, पर्यावरण संरक्षण एवं सेवा से समर्पण, राष्ट्रभक्ति एवं आरोग्य भारती के विभिन्न आयामों पर विस्तार से प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में आरोग्य भारती के राष्ट्रीय संगठन सचिव डॉ अशोक वार्ष्णेय सहित राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, दिव्य प्रेम सेवा मिशन के अध्यक्ष भैया आशीष गौतम भी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में प्रांत अध्यक्ष डॉ विनोद कुमार मित्तल, डॉ देवेश शुक्ला, डॉ अवधेश मिश्रा, डॉ बालकृष्ण पवार, डॉ राजीव कुरेले, डॉ गिर्राज शर्मा, डॉ राहुल तिवारी, डॉ हरीश चंद्र गुप्ता, डॉ राघवेंद्र कौशिक, डॉ सुरेश चौबे, डा. दीपक कुमार वैद्य, डॉ डीके श्रीवास्तव, डॉक्टर अखिलेश भटनागर डॉ जोशी, विकास सूर्यवंशी, डॉ नंदकिशोर, डॉक्टर जसप्रीत डॉक्टर अमित, डॉ विशाल गर्ग, डा. आदित्य कुमार आदि आरोग्य भारती के कार्यकर्ता एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर संजय कुमार त्रिपाठी ने किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *