बिना अनुमति के सड़क खोदी तो होगी FIR, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान 

नैनीताल। बिना अनुमति के सडक किनारे केबिल व पेयजल लाइन डालने वालों के साथ ही दूसरे विभागां की सम्पत्ति की क्षति करने वाले सम्बन्धित विभागो के खिलाफ सरकारी सम्पत्ति को क्षति पहुचाने के मामले में मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने जिला कार्यालय में रोड कटिंग हेतु विभिन्न विभागों, निजी कम्पनी तथा व्यक्गित तौर पर सडको की खुदाई करने वाले अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।
मंगलवार को जिलाधिकारी दीपेन्द्र कुमार चौधरी ने समीक्षा बैठक लेते हुए बताया कि विज्ञापन के माध्यम से रोड कटिंग सम्बन्धित प्रस्ताव विभागों एवं केबिल डालने वाली कम्पनियो से मांगे गये थे। जिसके क्रम में 12 प्रस्ताव प्राप्त हुये। उन्होने बताया कि नैनीताल भवाली मोटर मार्ग में एअर फोर्स, एमईएस भवाली द्वारा लाइन बिछाने, नैनीताल कालाढूगी मोटरमार्ग किमी0 21 से 34 तक आईडिया सैल्युलर प्रा0 लि0 द्वारा ओएफसी लाइन बिछाने, हल्द्वानी उप मार्ग से कुवरपुर तक तथा कुवरपुर से दानीबंगर तक तथा चोरगलिया थाने से दूरभाष केन्द्र तक ओएफसी केबिल बिछाने,आरके टैन्ट हाउस हल्द्वानी रोड से गैस गोदाम रोड एवं लिंक रोड मे रोड कटिंग, डहरियां क्षेत्र ग्राम पंचायत मुखानी के पार्वती विहार रोड में पेयजल लाइन डालने हेतु प्रस्ताव प्राप्त हुये है। इसके साथ ही हल्द्वानी विकास खण्ड के अन्तर्गत दुम्काबंगर, बच्चीधर्मा एवं रामपुर लामाचैड ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री की डिजिटल इण्डिया परियोजना के तहत औप्टीकल फाइबर कनैक्टिविटी हेतु फाइबर संयंत्र स्थापना का भी प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। लोनिवि रामनगर के अन्तर्गत नैनीताल-कालाढूगी-बाजपुर मोटरमार्ग राज्य मार्ग संख्या 13 के किमी 37 से 49 (नयांगांव से बरहैनी) के मध्य रिलायन्स जीओ द्वारा भूमिगत ओएफसी लाइन बिछाने हेतु रोड की कटिंग की अनुमति का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। इसी प्रकार रिलायन्स जीओ द्वारा मोटर मार्ग मे केबिल डालने हेतु नकुचियाताल-जंगलियांगावं मार्ग मे रोड कटिंग की अनुमति दिये जाने का प्रस्ताव प्राप्त हुआ है। उन्होने बताया कि एमबी राजकीय डिग्री कालेज मे पेयजल संयोजन हेतु भी अनुमति मांगी गई हे। इसके साथ ही कालाढूगी रोड पर कपिलाज रैस्टोरेन्ट के पास से लालडांठ तक जल निकासी हेतु रोड कटिंग की अनुमति भी मांगी गई है। इसके अलावा बैठक मे यह भी तथ्य सामने आया कि लोनिवि हल्द्वानी की लालडांठ मोटर मार्ग की कटिंग भी बिना अनुमति के की गई है वही एयरटैल ने भी लोनिवि हल्द्वानी की सडको को बिना अनुमति के कटिंग की है। जिलाधिकारी ने सभी केबिल बिछाने वाली कम्पनियो के साथ ही ऐसे विभागो से भी कहा है कि वह पेयजल लाइन बिछाने, आप्टीकल फाइबर केबिल डालने से पहले अनुमति अवश्य प्राप्त कर लें तथा ध्यान रखे कि पेयजल, सीवर,केबिल बिछाने के बाद तुरन्त मिट्टी भरान का कार्य कराये तथा इन कार्यो मे क्षतिग्रस्त होने वाली सडको का निर्माण भी करें।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *