आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास दो धमाके




आगरा:  शनिवार 18 मार्च को आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास दो धमाके हुए। जिसके बाद से सुरक्षा एजेंसियों में खलबली मच गई। हालांकि इन धमाकों में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। धमाकों की सूचना मिलते ही आलाधिकारी, फॉरेंसिक और डॉग स्क्वॉयड टीम ने मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है, मोहब्बत की नगरी आगरा में इन दिनों आतंकी संगठन (आईएसआईएस)  का खतरा मंडरा रहा है। पहला धमाका आगरा कैंट रेलवे स्टेशन के पास सराय ख्वाजा में शनिवार को नगर निगम कर्मी के कूड़ा उठाते समय हुआ। सफाईकर्मी ट्रैक्टर ट्रॉली से कूड़ा उठा रहे थे।
इसके थोड़ी देर बाद स्टेशन के पीछे बस्ती के एक मकान की छत से धमाके की आवाज आई। दोनों धमाकों में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। मौके पर पुलिस और अन्य अधिकारी पहुंच चुके हैं। इससे पहले आगरा में शुक्रवार रात ट्रेक पर पत्थर रखकर ट्रेन पलटने की कोशिश हुई थी। उसके दौरान एक धमकी भरा लेटर मिला था। आइजी ने ट्रैक्टर ड्राइवर दीपक से पूछताछ की है। दीपक ने बताया कि ट्रॉली के टायर के नीचे धमाका हुआ था। उसने उतरकर देखा तो धुआं उठ रहा था। वहीं दूसरा धमाका एक घर में हुआ। पुलिस दोनों धमाकों की जांच कर रही है।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *