महिलाओं के कपड़े पहन भाग रहे हैं IS के आतंकी गिरफ्तार




इराक में आतंकियों के गढ़ माने जाने वाले मोसुल में चल रही निर्णायक लड़ाई के दौरान इस्लामिक स्टेट (आईएस) के कुछ आतंकी महिलाओं के कपड़े पहनकर भागते हुए पकड़े गए। दरअसल, आईएस के सरगना अबू बकर अल-बगदादी ने आदेश दिया था कि आतंकियों की पत्नियों और गर्लफ्रेंड्स को शहर से बाहर भेज दिया जाए। इस आदेश का फायदा उठाकर कुछ आतंकी भी महिलाओं के कपड़े पहनकर भागने की फिराक में थे।

बता दें कि इराक स्थित मोसुल को आईएस का गढ़ माना जाता है। इराकी और कुर्दिश फौज के अलावा पश्चिमी देशों ने यहां इस्लामिक स्टेट के खिलाफ चार दिन पहले निर्णायक जंग छेड़ दी थी। अपने ही गढ़ में घिरे आतंकी अब बचने के लिए हर कोशिश कर रहे हैं। खबरें आईं कि आतंकी आम नागरिकों को अपनी ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं। आतंकियों ने हवाई हमलों से बचने के लिए तेल के कुओं में आग लगा दी।

ब्रिटिश अखबार द सन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, महिलाओं के कपड़ों में आईएस के इन संदिग्ध आतंकियों को कुर्दिश फौज ने मोसुल के बाहर पकड़ा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *