मेरठ में एक दिन में दो की मौत 21 नए कोरोना पॉजिटिव आए सामने




संजीव शर्मा.
यूपी के मेरठ जिले में शनिवार को कोरोना वायरस की चपेट में आए दो लोगों की मौत हो गई। शनिवार को 21 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए। एक साथ बड़ी संख्या में सामने आ रहे कोरोना पॉजिटिव केस से स्वास्थ्य विभाग में भी बेचैनी बढ़ गई है। दिन रात कोरोना को कंट्रोल करने के कार्य में जुटे स्वास्थ्य विभाग को रोज नई चुनौती का सामना करना पड़ रहा है। पिछले तीन चार दिन से बड़ी संख्या में पॉजिटिव केस सामने आ रहे हैं। शनिवार को 21 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी, जिसके बाद जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 230 हो गई। शनिवार को इलाज के दौरान दो लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 13 हो गई है।
जिला सर्विलांस अधिकारी द्वारा शनिवार को देर रात जारी की गई सैंपल रिपोर्ट में 21 की रिपोर्ट पॉजिटिव निकली। इनमें से 15 लोग उस सब्जी विक्रेता के परिवार से हैं जिसकी कोरोना की चपेट में आने से 6 मई को मौत हो चुकी है। शनिवार को 70 वर्षीय वृद्ध ने इलाज के दौरान दम तोड़ा जबकि दूसरे कोरेाना मरीज की मौत घर पर ही हार्टअटैक आने से हुई।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *