डीएवी सेंटेनरी स्कूल ने रक्तदान शिविर में 55 यूनिट रक्त जुटाया




हरिद्वार। डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल शिक्षा के साथ-साथ सामाजिक सरोकार के कार्यो में अग्रणी भूमिका अदा कर बच्चों को श्रेष्ठ बनाने का कार्य करता है। स्कूल गंगा सफाई, जल संरक्षण के जनजागरुकता के कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेता है। इसी कड़ी में डीएवी संस्था से जुड़े सभी लोगों ने रक्तदान कर पुण्य के कार्य में आहूति दी। स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित सहित तमाम स्टाफ के लोगों ने रक्तदान किया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने कहा कि रक्तदान महादान है। मनुष्य को मानव जीवन में रक्तदान कर पुण्य के लाभ का भागीदार बनना चाहिये। आपका दान किया हुआ रक्त किसी अन्य जरुरतमंद मानव को जीवनदान दे सकता है। रक्तदान से प्रतिवर्ष लाखों की जिंदगी बचाई जा सकती है। शिविर में 90 व्यक्तियों ने रक्तदान कर 55 यूनिट रक्त एकत्रित किया।
शनिवार को भारत विकास परिषद की नमामि गंगे शाखा के तत्वाधान में डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का शुभारंभ स्कूल के प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने दीप प्रज्जवलित कर किया। रक्तदाताओं को संबोधित करते हुये प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने कहा कि मानव का समाजसेवा का पहला कर्तव्य रक्तदान करना है। आपका दान किया रक्त जरुरत मंद व्यक्ति को जीवन प्रदान कर सकता है। रक्तदान करना सभी की सामाजिक और नैतिक जिम्मेदारी है। इस जिम्मेदारी का पालन करते हुये सभी मनुष्यों को प्रत्येक तीन माह में एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिये। इस दौरान भारत विकास परिषद के प्रांतीय महासचिव बीपी गुप्ता,प्रांतीय महाअध्यक्ष एसके तोमर, शाखा अध्यक्ष कामिनी सडाना, सचिव अनीता शर्मा, कोषाध्यक्ष निशा तोमर, महिला संयोजिका नीलम ढीगड़ा सहित स्कूल के तमाम शिक्षक, शिक्षिकाओं व स्टाफ ने रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया। शिविर को सफल बनाने में राजकीय रक्तकोष विभाग के डॉ एसएन खान, डॉ राजेश खन्ना, डॉ आकांशा,महावीर चौहान, हरीष सेमवाल, रजनी चौधरी, वर्णिक चौधरी, दिनेश लखेडा, मनोज ठाकुर और राकेश पंवार मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *