कावंड़ को निर्विघ्न सम्पन्न कराने में देगें अपनी सेवायें- सेमवाल




हरिद्वार। कांवड़ मेले की कमान की व्यवस्थाओं को लेकर हरिद्वार में रहे पूर्व एसपी सिटी डॉ0 किरणलाल शाह का हरिद्वार धर्मनगरी में पहुंचने पर यूकेडी के केन्द्रीय सचिव उदयराम सेमवाल व ललित ममंगई ने फूल माला पहनाकर जोरदार स्वागत किया। हरिद्वार स्थित हाइवे मार्ग के होटल में कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। पूर्व एसपी सिटी डॉ0 किरणलाल शाह को हरिद्वार के कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं में अमूल चूल परिवर्तन व व्यवस्थाओं के लिए बुलाया गया। इस अवसर पर पूर्व एसपी सिटी डॉ0 किरणलाल शाह ने बताया कि पूर्व में भी हरिद्वार कांवड़ मेले को सकुशल सम्पन्न कराने में अपनी सेवायें दे चुका हूं। कांवड़ मेले को सुचारू रूप सफल बनाने के लिए प्रशासन के साथ-साथ स्थानीय लोगों का भी सहयोग आवश्यक होता है। अधिकारियों के आपसी तालमेल से कांवड़ मेले को निर्विघ्न सम्पन्न कराया जा सकता है। उन्होंने कहा कि राजनैतिक व सामाजिक दलों के प्रतिनिधियों से भी कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा होनी आवश्यक है। मेला सफल बनाने के लिए सर्वाधिक सहयोग व्यापारी और प्रशासनिक अधिकारियों को मिलकर करना होगा। हर संभव प्रशासन को अपनी सेवायें देता रहूंगा। यूकेडी के केन्द्रीय सचिव उदयराम सेमवाल ने कहा कि अधिकारियों के मधुर व्यवहार से ही इतना बड़ा कावंड़ मेला सकुशल सम्पन्न किया जाता रहा है। हरिद्वार में पूर्व में रहे एसपी सिटी डॉ0 किरणलाल शाह इसका उदाहरण हैं। उनके द्वारा कांवड़ मेले में व्यापक तरीके से व्यवस्थाओं को लागू कराया गया जिससे चौथी बार भी डॉ0 किरणलाल शाह को कांवड़ मेले की व्यवस्थाओं के लिए प्रशासन द्वारा विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है। युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष ललित ममंगई ने प्रशासन का आभार जताया और कहा कि ऐसे कुशल अधिकारियों की सेवायें समय-समय पर प्रशासन को लेनी चाहिये जो अपनी ईमानदारी कर्मठता से कावंड़ मेले को सम्पन्न कराने में महारथ रखते हैं। डॉ0 किरणलाल शाह हरिद्वार में पूर्व में भी अपनी सेवायें देकर अपनी प्रशासनिक क्षमताओं का लोहा मनवा चुके हैं।

 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *