विजडम ग्लोबल स्कूल के आदित्य और इल्मा ने किया 100 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप




नवीन चौहान.
दी विजडम ग्लोबल स्कूल दसवीं कक्षा की सीबीएसई बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों की घोषणा करते हुए बेहद उत्साहित और गौरवित है। छात्र आदित्य अरोड़ा और छात्रा इल्मा अली ने 100% अंकों के साथ स्कूल में टॉप किया है। विधुशी नौटियाल 99% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं और एंजेल विशुजा ने 98.80% अंकों के साथ तीसरा स्थान हासिल किया।
स्कूल प्रबंधन ने कहा कि हमें यह घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि स्कूल ने 86.67% के कुल औसत के साथ 100% उत्तीर्ण परिणाम प्राप्त किया। स्कूल के 7% छात्रों ने जहा 100% अंक प्राप्त किए वही स्कूल के 26% छात्रों ने 95% से अधिक अंक प्राप्त कर स्कूल का नाम रोशन किया। स्कूल के 50% छात्रों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त किए। स्कूल के 75% छात्र ने 80% से अधिक अंक प्राप्त किए एवं स्कूल के सभी छात्रों ने 65% से अधिक अंक प्राप्त किए।
स्कूल के 29 छात्रों ने अलग विषय मे 100% अंक प्राप्त किया। जिसमें दस छात्र आदित्य अरोड़ा, इल्मा अली, विधुशी नौटियाल, एंजेल विशुजा, दीक्षा दुबे, महिमा पुरी, ऋषि राज चड्ढा, आयुषी सिंह, विवान चौहान, जागृति शर्मा ने #social studies में 100% अंक प्राप्त किए। सात छात्रों में आदित्य अरोड़ा, इल्मा अली, विधुशी नौटियाल, दीक्षा दुबे, मेघा राठी, सामिया अरोड़ा और महिमा पुरी ने #Computers में 100% अंक प्राप्त किए। पांच छात्रों अर्थात् आदित्य अरोड़ा, इल्मा अली, विदुषी नौटियाल, एंजेल विशुजा और दीक्षा दुबे ने #English में 100% अंक प्राप्त किए। चार छात्रों अर्थात् इल्मा अली, विदुषी नौटियाल, एंजेल विशुजा और विवान चौहान ने Hindi में 100% अंक प्राप्त किए। दो छात्रों अर्थात् आदित्य अरोड़ा और इल्मा अली ने Science में 100% अंक प्राप्त किए। एक छात्र आदित्य अरोड़ा ने Mathematics में 100% अंक प्राप्त किए।

हम सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं
विजडम ग्लोबल स्कूल के डायरेक्टर यूसी जैन ने सभी परीक्षार्थियों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं. बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी बच्चों को आशीर्वाद है. उन्होंने कहा कि जिंदगी में लक्ष्य कठिन परिश्रम के बाद हासिल होता है. परीक्षा में अच्छे अंक भी निरंतर पढ़ाई करने से आते हैं.



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *