हरिद्वार कोरिडोर की मंजूरी और सील कॉलोनियों को बड़ी राहत




गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने हरिद्वार की सील कॉलोनियों को दी बड़ी राहत
नवीन चौहान
गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने हरिद्वार की सील कॉलोनियों के संबंध में बड़ी राहत दी है। उन्होंने जनता को राहत पहुंचाने की दिशा में सकारात्मक कदम उठाया है। सील कॉलोनियों में सकारात्मक कार्य करने की दिशा में कदम उठाने के निर्देश दिए है। ​जिससे सरकार को राजस्व भी मिले और जनता को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। संभावना है कि जल्द ही अवैध कॉलोनियों के लिए नियमों में शिथलीकरण करके नियमीकरण किया जायेगा। जिससे कॉलोनियों का नक्शा पास हो सकेगा।


हरिद्वार रूड़की विकास प्राधिकरण के सभागार में 75वीं बोर्ड बैठक की अध्यक्षता कर रहे गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार ने बैठक के बाद पत्रकारों से वार्ता करते हुए बताया कि हरकी पैड़ी कोरिडोर के रूप में विकसित किया जायेगा। कुछ स्थान चिंहित करके डीपीआर तैयार किया जायेगा। यात्रियों को अधिकतम सुविधाएं दी जायेगी। अवैध कॉलोनियां और अवैध निर्माणों के संबंध में एक कमेटी गठित कर दी गई है। जिससे शिथलीकरण देकर नियमतीकरण की कार्रवाई की जा सके। प्राधिकरण ने करीब 100 से अधिक अवैध कॉलोनियों को सील किया है। सुमननगर में टीएचडीसी की भूमि में विकसित किया गया है। कई प्रकार की समस्या है। जनहित को देखते हुए अधिक से अधिक शिथिलता देकर अवैध ​कॉलोनियों को नक्शा पास किया जा सके। कोरिडोर एक वृहद योजना है। दो पार्क भी तैयार किया जा रहे है। प्रधानमंत्री योजना के तहत बनाए गए मकानों को जल्द ही दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बिल्डर और कॉलोनाइजरों को नसीहत देते हुए कहा कि वह अपनी जिम्मेदारी को समझे। अवैध निर्माण को किस सीमा तक रेगुनलाइज करना है। इसको देखना है। जिससे आगे बढ़ावा ना मिल सके। जिलाधिकारी विनय शंकर पांडेय ने बताया कि हरकी पैड़ी कोरिडोर तैयार करना है। जिसके लिए बोर्ड से अनुमति ले ली है। एक अच्छा प्लान तैयार करके राज्य सरकार के सामने भेजा जायेगा। जिससे हरिद्वार की खूबसूरती में निखार आयेगा। देश विदेश में हरिद्वार का गौरव बढ़ेगा। अवैध कॉलोनियों के संबंध में एक कमेटी बनाकर इस प्रकरण में रास्ता निकाला जायेगा। ताकि शासन के सामने भेजा जाये और जनता को राहत दिलाई जा सके।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *