बस में बैग काटकर सोने के आभूषण चुराने वाले गिरफ्तार




नवीन चौहान.
बस में सवार यात्रियों के बैग से जेवर और नकदी चुराने वाले बदमाशों को रूद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से चुरायी गई ज्वैलरी भी बरामद हुई है।

पुलिस के अनुसार बसंत वलब्भ द्वारा बताया गया कि दिनांक 29/11/2021 विवाह समारोह में सम्मिलित होने के उपरान्त रोडवेज की बस से रूद्रपुर से दिल्ली को रवाना हुआ था। दिल्ली पहुंचने पर अपना बैग चैक किया गया तो उसमें रखे सोने के जेवरात नहीं थे तथा बैग कटा हुआ था। दिनांक 17.12-2021 को दाखिला तहरीर के आधार पर थाना रुद्रपुर में मुकदमा FIR NO-230/2021 U/S 379 IPC पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना उनिरीक्षक संदीप शर्मा के सुपूर्द की गयी। चोरी की घटना के अनावरण वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद ऊधम सिंह नगर के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी, रुद्रपुर के कुशल नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर को निर्देशित किया गया।

चोरी के अनावरण हेतु प्रभारी निरीक्षक रूपुर द्वारा 02 टीमों का गठन किया गया। प्रथम टीम द्वारा रोडवेज के आसपास लगे CCTV कैमरों का अवलोकन किया गया तथा द्वितीय टीम द्वारा रोडवेज के आसपास चोरी की घटना कारित करने वाले संदिग्धों की तलाश की गयी। चोरी के अनावरण हेतु लगभग 25 से 30 CCTV कैमरों का उक्त घटना दिनांक की CCTV फुटेज का अवलोकन किया गया तो पाया गया कि कुछ लोग गाड़ी में बार बार चढ़ उतर रहे थे। गम्भीरता से जानकारी करने उपरान्त मुखबिर खास की सूचना में दिनांक 18.12.2021 को ब्लॉक रोड रूद्रपुर से 03 संदिग्ध व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिनके कब्जे से चारी किये गये आभूषण बरामद हुए चोरी हुए।

आभूषणों की शिनाख्त मौके पर बादी मुकदमा को बुलाकर की गयी। तीनों ही व्यक्तियों से चोरी के आभूषण के बारे में पूछने पर बताया गया कि ये आभूषण हमने रोडवेज की बस से चुराये थे जिसमें हमारे साथ 04 अन्य साथी भी मौजूद थे बाद बरामदगी मुकदमा उपरोक्त में धारा 411 IPC की वृद्धि की गयी।

रिफाकत S/O जाहिद उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम हमिदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, दिलवर S/O: मोहम्मद प्यारे उम्र 28 वर्ष निवासी ग्राम हमिदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर उत्तर प्रदेश, विक्की S/O फिदा हुसैन उम्र 27 वर्ष निवासी जगतपुरा वार्ड न० 6 थाना ट्रांजिट कैम्प है। घटना में सम्मिलित अन्य अभियुक्तगण अली हसन पुत्र मेहदी हसन निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0, अकरम पुत्र मेहदी हसन निवासी हमीदाबाद थाना बिलासपुर जिला रामपुर 30प्र0, नबी अहमद पुत्र चौधरी निवासी थाना बिलासपुर जिला रामपुर उ0प्र0 बाबू पुत्र सलीम निवासी थाना बिलासपुर जिला रामपुर उप्र) है।

पुलिस टीम:

  1. SHO विक्रम राठौर कोतवाली प
  2. SSI सतीश चन्द्र कापड़ी कोतवाली रुद्रपुर
  3. SI सन्दीप शर्मा चौकी प्रभारी बाजार कोतवाली रूद्रपुर
  4. SI अनिल जोशी- चौकी प्रभारी रम्पुरा कोतवाली रूद्रपुर
  5. कांस्टेबल मुदस्सर आजम कोतवाली
  6. कांस्टबल विकास शाह- चौकी बाजार रुद्रपुर
  7. कांस्टेबलगणेश राम चौकी बाजार रूद्रपुर
  8. कांस्टेबल दीपक कुमार चौकी बाजार रुद्रपुर


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *