डरा धमका कर एटीएम से पैसे निकलवाने के आरोपियों को किया गिरफ्तार




विजय सक्सेना.
डरा धमका कर जबरन एटीएम से हजार रूपये निकलवाने वाले दो अभियुक्तों को उधमसिंह नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना की रिपोर्ट 29/11/2022 को सुशान्त पुत्र तपन कुमार निवासी वार्ड नं. 19 आवास विकास ट्रांजिट कैम्प उधमसिंहनगर की तहरीरी सूचना सेवा में दर्ज किया गया थां

पुलिस के मुता​बिक तहरीर के अनसार सुशान्त से अज्ञात बदमाशों ने उसकी बाइक रोककर उसे धमकाकर एटीएम कार्ड लूटकर जबरन उसके खाते से पैसे निकलवा लिए थे। यह घटना 28 नवंबर देर शाम की है। बदमाशों ने खुद को फाइनेंस कंपनी का बताकर उसे धमकी दी और उसकी एक वीडियो जो पहले ही बना ली थी उसे दिखाकर वायरल करने की धमकी देते हुए 50 हजार की मांग की थी। अभियुक्तों ने पीड़ित के एटीएम से 20 हजार रूपये निकाल भी लिए थे।

प्रभारी निरीक्षक थाना ट्राजिट कैम्प के नेतृत्व में उक्त अभियोग के अनावरण हेतु टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा सुरागरसी पतारसी कर दिनांक 05/12/2022 को मुखबिर की सूचना पर FIR N. 461 / 2022 धारा 392 IPC से सम्बन्धित अभियुक्त अंकित यादव पुत्र व्यास यादव उम्र 22 वर्ष निवासी गौरी कला पोस्ट गोकुल नगर थाना किच्छा जिला उधम सिंह नगर, रिंम्पू सिंह उर्फ रिंपी पुत्र कश्मीर सिंह उम्र 24 वर्ष निवासी बिंदु खेड़ा थाना रुद्रपुर जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार किया गया। अंकित यादव के पास से 3500 नकद व एक एटीएम कार्ड एसबीआई बैंक का बरामद हुआ। उक्त बरामद एटीएम कार्ड सुशांत का है, 28 नवंबर को लूट लिया गया था। रिंम्पू सिंह उर्फ रिंपी की तलाशी में 4500 रुपए बरामद हुए। दोनों स्वीकार किया की सुशांत के साथ उन्होंने ही अपने दो अन्य साथियो के साथ मिलकर लूट की थी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *