UTTARAKHAND में बारिश से सामान्य जीवन अस्त व्यस्त, पुलिस जनता के सहयोग में जुटी





दीपक चौहान
उत्तराखंड में आफत की बारिश के चलते सामान्य जीवन पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो गया है। उत्तराखंड पुलिस जनता की मदद के लिए दौड़ लगाती रही। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के बाद प्रदेश के सभी जनपदों के जिलाधिकारी व एसएसपी लगातार आपदा प्रभावित क्षेत्रों की जानकारी लेकर जनता को संकट से बचाने के लिए निर्देशित करते रहे।


विदित हो कि वर्तमान मे भारी बारिश के चलते मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। जिसके मध्यनजर पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून दिलीप सिंह कुंवर ने सभी थाना/चौकी प्रभारियों को अलर्ट मोड पर रहते हुए किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैयारी की हालत में रहने हेतु स्पष्ट दिशा निर्देश दिये गए हैं। जिसके अनुपालन में त्वरित कार्यवाही करते हुए
थाना क्लेमेंट टाउन क्षेत्र अंतर्गत जब कश्मीरी हाउस एवं ब्रहमपुरी बस्ती मैं लगभग 25 मकानों में ब्रह्मपुरी नाले का पानी घुसने की स्थिति में अपने घरों में फंसे लोगों को थाना क्लेमेंट टाउन पुलिस द्वारा स्थानीय लोगों की मदद से सुरक्षित स्थान पर भेजा गया तथा सभी को घर खाली करने के लिए कहा गया



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *