लखनऊ में “डॉ. विद्या निवास मिश्र पुरूस्कार” सम्मानित हुए मेरठ के अरूण कुमार मानव




  • राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान द्वारा ‘डॉ विद्या निवास मिश्र पुरूस्कार‘‘ से नवाजा गया

लखनऊ/मेरठ: साहित्यकार अरूण कुमार मानव को लखनऊ में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में ‘डॉ विद्यानिवास मिश्र पुरूस्कार’’ से सम्मानित किया गया। यह पुरूस्कार उन्हें मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं पूर्व डिप्टी सी0एम0 डा0 दिनेश शर्मा द्वारा प्रदान किया गया।

राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान द्वारा रविवार को लखनऊ विश्वविद्यालय के मालवीय सभागार में उत्तर प्रदेश सरकार की योजना के अन्तर्गत साहित्यकार सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। अतिथियों से पूरी तरह भरे सभागार में अवसर पर सरकारी सेवा में रहते हुए साहित्य सृजन करने वाले 23 साहित्यकारों को सम्मानित किया गया।

इस मौके पर स्टेट जी0एस0टी0 विभाग में कार्यरत अरूण कुमार मानव को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद एवं पूर्व डिप्टी सीएम डा0 दिनेश शर्मा द्वारा ‘‘डॉ विद्यानिवास मिश्र पुरूस्कार’’ प्रदान किया गया। पुरूस्कार के रूप में अरूण कुमार मानव को एक लाख रूपये की नगद धनराशि, स्मृति चिन्ह एवं शाल भेंट कर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों के रूप में अपर मुख्य सचिव, भाषा विभाग आई0ए0एस0 जितेन्द्र कुमार, प्रमुख सचिव, सचिवालय प्रशासन विभाग, आई0ए0एस0 रवीन्द्र नायक, प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति विभाग, आई0ए0एस0 मुकेश मेश्राम, प्रमुख सचिव, समाज कल्याण विभाग, आई0ए0एस0 डा0 हरिओम, प्रमुख सचिव, उच्च शिक्षा विभाग, आई0एस0 महेन्द्र प्रसाद अग्रवाल, लखनऊ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 आलॉक रॉय, विद्या भारती के क्षेत्रीय संयोजक प्रो0 जय शंकर पाण्डेय, राज्य कर्मचारी साहित्य संस्थान के अध्यक्ष आई0ए0एस0 डा0 अखिलेश मिश्रा, महामंत्री डा0 सीमा गुप्ता सहित अनेको गणमान्य लोग मौजूद रहे।

अरूण कुमार मानव वर्तमान में जी0एस0टी0 विभाग में कार्यरत हैं तथा सरकारी नौकरी के साथ-साथ लेखन कार्य में भी सक्रिय हैं। उनके द्वारा उपन्यास, कहानी, कविता, गजल, मुक्तक आदि विधाओ में लेखन किया जा रहा है। गौरतलब है कि इससे पहले भी अरूण कुमार मानव को उनके उपन्यास ‘‘आजाद हवाएं’’ के लिए उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान द्वारा वर्ष 2021 में ‘‘डॉ रांगेय राघव’’ युवा लेखन पुरूस्कार से सम्मानित किया जा चुका है।

इस उपलब्धि के लिए वरिष्ठ साहित्यकार कौशल कुमार, वेद प्रकाश वटुक, यशपाल कौत्सायन, ईश्वर चंद गम्भीर, सुमनेश सुमन, रामगोपाल भारतीय, सत्यपाल सत्यम, शायर इरशाद चौहान बेताब, रितु शर्मा जौली, पत्रकार शाहिद ए चौधरी, बृजराज किशोर राहगीर, प्रीति भारद्वाज “प्रीत” आदि साहित्यकारो द्वारा अरूण कुमार मानव को बधाई देते शुभकामनाएं दी गयी।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *