नवीन चौहान.
पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत के आहृवान पर डेंगू महामारी से लड़ने के लिए मरीजों को रक्त की कमी न हो इसके लिए रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में हरिद्वार में 24 सितंबर को डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल जगजीतपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है।

डीएवी सेंटेनरी पब्लिक स्कूल में आयोजित यह रक्तदान शिविर सुबह 9 बजे से प्रारंभ होगा। रक्तदान शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहुंचने की अपील की गई है। न्यूज 127.com के सौजन्य से लगाए जा रहे इस रक्तदान शिविर में स्थानीय प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग का भी पूरा सहयोग रहेगा।
रक्तदान शिविर के निवेदक एसआर मेडिसिटी हॉस्पिटल जगजीतपुर, मां गंगा ब्लड सेंटर, एलाइंस एलिवेटर एंड एस्केलेटर हैं। रक्तदान शिविर में पूर्व सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत, राज्य सभा सदस्य कल्पना सैनी मुख्य रूप से मौजूद रहेंगी।