भीमकुण्ड गंगा घाट पर नाव डूबी, 10 को बाहर निकाला, कई अभी लापता




योगेश शर्मा.
भीमकुंड गंगा घाट पर मंगलवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया जब एक नाव गंगा की लहरों में समा गई। नाव में करीब 15 लोग सवार थे, जिनमें से किसी तरह 10 लोग खुद तैर कर किनारे तक पहुंचे जिन्हें वहां मौजूद लोगों ने किसी तरह बाहर निकला, चार पांच लोग अभी लापता बताए गए हैं।

लापता बाकी लोगों की तलाश जारी, राहत और बचाव का काम शुरू कर दिया गया है, पुलिस-प्रशासन के अधिकारी भी हस्तिनापुर पहुंच गए हैं। डीएम और एसएसपी स्वयं मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य के निर्देश दे रहे हैं।

मेरठ से 45 किमी दूर यह हादसा हस्तिनापुर में गंगा नदी में हुआ है। बताया जा रहा है कि भीमकुंड पुल के पास मंगलवार सुबह 14 से 15 लोग नाव से दूसरी पार जा रहे थे। अचानक बीच गंगा में नाव का बैलेंस बिगड़ा और वह गंगा में समा गई।

बचाव के लिए पुलिस और पीएसी को लगाया गया है। जो लोग तैरकर बाहर आए हैं उन्होंने बताया कि हम 14 से 15 लोग थे। घटना का सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है। उन्होंने अधिकारियों को ​राहत बचाव कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिये हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *