मेरठ। चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय परिसर स्थित सर छोटू राम अभियांत्रिकी एवं तकनीकी संस्थान के व्यक्तित्व विकास प्रकोष्ठ की ओर से समिति कक्ष में एक दिवसीय व्यक्तित्व विकास वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
प्रशासनिक अधिकारी डॉ अशोक सोम, कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर अर्चना त्रिवेदी, सह समन्वयक डॉक्टर स्वाति सिंह, डॉ धर्मेंद्र व सदस्य दिव्या शर्मा व कंचन वर्मा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यशाला का उद्घाटन किया।
मुख्य वक्ता डॉक्टर कुमकुम चौधरी द्वारा शिक्षकों व कर्मचारियों हेतु कार्य स्थल पर अमौखिक संचार में शिष्टाचार एवं व्यक्तित्व विकास के महत्वपूर्ण पहलुओं पर प्रकाश डाला गया। उन्होंने सुझाव दिया कि कार्यालय स्थल पर आपके बैठने उठने का तरीका, व्यवहार कुशलता व भाषा कौशल आपकी सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
इस कार्यक्रम में अध्यक्षीय वक्तव्य संस्थान के निदेशक प्रोफेसर नीरज सिंघल द्वारा दिया गया,
संस्थान के शिक्षक, कर्मचारी कार्यशाला में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।