मुख्यमंत्री ने चम्पावत के लाभार्थियों से किया वर्चुअल संवाद




नवीन चौहान.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बुधवार को सचिवालय से वर्चुअल माध्यम से विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गोरलचौड़ निकट ऑडिटोरियम में चम्पावत के लाभार्थियों से संवाद किया। जिन्हें विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान केन्द्र सरकार की विभिन्न योजनाओं का लाभ मिला है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने 11 लाभार्थियों से संवाद भी किया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 09 साल के कार्यकाल में समाज के हर वर्ग के लोगों को ध्यान में रखकर योजनाएं बनाई गई और उनका लाभ समाज के अंतिम पंक्ति पर खड़े लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा का मुख्य उद्देश्य यही है कि प्रत्येक पात्र व्यक्ति को योजनाओं का पूरा लाभ मिले। राज्य की सभी ग्राम पंचायतों तक विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। प्रधानमंत्री के 09 साल के कार्यकाल में देश में कई ऐतिहासिक कार्य हुए हैं। 2047 तक भारत हर क्षेत्र में दुनिया का विकसित देश बने, इस दिशा में भारत हर क्षेत्र में तेजी से आगे बढ़ रहा है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में उत्तराखण्ड का तेजी से विकास हो रहा है। इस दशक को उत्तराखण्ड का दशक बनाने के लिए राज्य सरकार द्वारा हर क्षेत्र में तेजी से कार्य किये जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि विभागों द्वारा केन्द्र एवं राज्य सरकार की योजनाओं को आम जन तक पहुचाने के लिए शिविरों के आयोजन और व्यापक स्तर पर प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। समाज के हर पात्र व्यक्ति को योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके, इसके लिए उन्होंने विभिन्न योजनाओं का लाभ ले चुके लोगों को भी अन्य लोगों को इनकी जानकारी देने का आह्वाहन किया।

सभी लाभार्थियों ने इन विभिन्न योजनाओं का लाभ मिलने पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जी का आभार भी व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा मेरे संकल्प चंपावत को एक आदर्श जनपद बनाना है। आदर्श चंपावत ही आदर्श उत्तराखंड का द्वार है और यह तभी संभव होगा जब आप लोगों का व पूरे प्रदेश का सहयोग एवं आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारत की 140 करोड लोगों का सम्मान हर क्षेत्र में हो रहा है। सीएम ने जिलाधिकारी से कहा कि लक्ष्मी दत्त द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, इसलिए मेरे अगले चंपावत भ्रमण पर इन्हें सम्मानित किया जाएगा।

उन्होंने अंत में अपने संबोधन में उत्तराखंड के सभी देवी देवताओं का स्मरण करते हुए लाभार्थियों, जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारी कर्मचारियों का आभार व्यक्त करते हुए आगामी उत्तरायणी त्यौहार की भी बधाई दी। विकसित संकल्प यात्रा वर्चुअल संवाद कार्यक्रम के दौरान जिलाधिकारी नवनीत पांडे ने बताया कि कार्यक्रम में जनपद के लगभग 300 लाभार्थियों सम्मिलित हुए है। कहा विकसित भारत संकल्प यात्रा जनपद के सभी ग्राम पंचायत में पहुंच चुकी है और अभी भी जा रही है। ग्राम पंचायतों में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे तथा बहुउद्देशीय शिवरों के माध्यम से सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से लाभार्थियों को लगातार लाभान्वित किया जा रहा है।

इस अवसर पर भाजपा जिला अध्यक्ष निर्मला महरा, विधायक प्रतिनिधि चंपावत प्रकाश तिवारी, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य श्याम नारायण पांडे, मुकेश कलखुड़िया, मुख्य विकास अधिकारी संजय कुमार सिंह, एपीडी विमी जोशी समेत जनप्रतिनिधि, विभागीय अधिकारी एवं लाभार्थी मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *