DPS रानीपुर के बच्चों ने निकाली स्वच्छता जागरुकता रैली, अभियान में बढ़चढ कर लिया हिस्सा




नवीन चौहान.
माननीय उच्च न्यायालय उत्तराखण्ड के तत्वावधान में तथा स्थानीय न्यायाधीश, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन एवं विद्यालयों के माध्यम से एक स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया जिसमें दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर एवं अन्य विद्यालयों के बच्चों ने बढ़चढ कर प्रतिभाग किया।

सभी उपस्थित अधिकारियों एवं बच्चों ने स्वच्छता प्रतिज्ञा लेते हुए अपने घर, कार्यस्थल एवं नगर को स्वच्छ रखने का प्रण लिया। इस अवसर पर डीपीएस रानीपुर के विद्यार्थियों ने अन्य विद्यालयों के साथ मिलकर ने स्एक रैली निकाली।

यह जागरूकता रैली चिन्मय डिग्री कॉलेेज से होते हुए शिवालिक नगर के विभिन्न क्षेत्रों से होकर निकली और लोगों को स्वच्छता का संदेश दिया। आम जन को स्वच्छता की उपयोगिता बताते हुए जागरुक किया।

प्रधानाचार्य डॉ0 अनुपम जग्गा ने इस स्वच्छता अभियान में सम्मलित सभी बच्चों, शिक्षकों, अधिकारियों को शुभकामनाएं देते कार्यक्रम के सफल आयोजन की बधाई दी तथा व्यक्तिगत स्तर पर स्व़च्छता को अपनाने का संदेश दिया।

इस कार्यक्रम में डीपीएस रानीपुर के विद्याथियों तमिश, आर्यम, सारांश त्यागी, त्रिजल मित्रा, हिताक्षी, आन्या, काव्या, तेजस्वी, हिया, शादन, यानिश्का, दक्षिणा, आन्या वर्मा, तेजस, आलिशा, वर्चस्व, आद्या, रोहित रोहेला, रक्षित कुमार, अलिजा, आदित्य, आलिया, ओम, आदित्री, वैश्वी सैनी, आनन्या, आन्या ननकानी, आरब, हर्षुल, आगस्तया, अर्पित, प्रगति, अद्वित्या, आदिबा, सौम्या, मेधाछवि, दृष्टि, डॉलप्रिया, अपराजिता, मानसी, अभिनव हर्षित, काम्या यादव ने भाग लिया सहित बड़ी संख्या में शिक्षक शिक्षिकाओं ने भाग लिया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *