डीएवी पब्लिक स्कूल में विद्यार्थी विज्ञान मंथन में बच्चों ने दिखायी अपनी प्रतिभा




नवीन चौहान.
विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2022-23, राज्य स्तरीय कैंप का डीएवी पब्लिक स्कूल, डिफेंस कॉलोनी, देहरादून में आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से लेकर कक्षा 11 तक के विद्यार्थियों का चयन किया गया था।

कैंप का उद्देश्य बच्चों का विज्ञान में प्रयोगात्मक कौशल कौशल विकास करना तथा भारतीय विज्ञान को बढ़ावा देना है ।उत्तराखंड के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के 127 विद्यार्थियों का विद्यार्थी विज्ञान मंथन 2022-23 में राज्य स्तरीय कैंप के लिए चयन किया गया था lजिनमें से 12 विद्यार्थियों के चयन हेतु कैंप का आयोजन किया गया है l यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई।

इस कार्यक्रम में विधानसभा अध्यक्षा रितु खंडूरी भूषण जी ने मुख्य अतिथि के रुप में भाग लिया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया तथा विज्ञान की महत्ता पर बल देते हुए कहा विज्ञान से जुड़े ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन समय समय पर करते रहने की बात कही।

विद्यार्थियों को विज्ञान से जोड़ने पर बल देते हुए अभिभावकों से अपील की कि वे बच्चों पर बोझ ना डालें बल्कि उन्हें मुक्त होकर विज्ञान में अपनी रुचि विकसित करने दे। अपने संबोधन में डीएवी पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों शिक्षकों और विशेष रूप से विद्यालय की प्रधानाचार्य की प्रशंसा करते हुए कहा कि मैं चाहती हूं कि देहरादून के अन्य विद्यालय भी डीएवी स्कूल की तरह ही हों।

सी.बी.एस.ई उत्तराखंड के महानिदेशक डॉ रणवीर सिंह ने भी विद्यार्थियों को विद्यार्थी विज्ञान मंथन की प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रेरित किया तथा न्याय संगत और समावेशी शिक्षा पर बल दिया तथा साथ ही विद्यालय के वातावरण और बोर्ड परीक्षाओं के उत्कृष्ट परीक्षा परिणाम की भी प्रशंसा की।

कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ दीप प्रज्वलन के साथ किया गया विद्यालय के छात्रों ने सरस्वती वंदना तथा उत्तराखंड की संस्कृति को दर्शाते नृत्यों को प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में प्रधानाचार्या शालिनी समाधिया ने अतिथियों का स्वागत किया तथा प्रतियोगिता में चयनित विद्यार्थियों को आगे बढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया।

कार्यक्रम में कुलपति, गढ़वाल यूनिवर्सिटी (श्रीनगर) के प्रोफेसर राकेश भट्ट, महानिदेशक आईआईआरएस, देहरादून के डॉक्टर आरपी सिंह, महानिदेशक USERC डॉ अनीता रावत, संयुक्त सचिव (माध्यमिक शिक्षा परिषद) उत्तराखंड जे.एल.शर्मा, अध्यक्ष विज्ञान भारती डॉ के.डी. पुरोहित मौजूद रहे।

समन्वयक नई दिल्ली SCERT डॉ राजेश ठाकुर, विज्ञान भारती हेमवती नंदन (सचिव विज्ञान भारती) राज्य समन्वयक आर.पी.नौटियाल, डॉक्टर लोकेश जोशी तथा विज्ञान भारती के सदस्य डॉ रविंद्र कुमार डॉक्टर, नरेंद्र सिंह रावत भी कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में धर्मपुर क्षेत्र के विधायक विनोद चमोली ने भाग लिया सभी प्रयोगशालाओं का उन्होंने निरीक्षण किया और विद्यालय की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि डीएवी पब्लिक स्कूल ने आज देहरादून शहर में विशेष ख्याति प्राप्त कर ली है।

डीएवी पब्लिक स्कूल के भौतिक विज्ञान के शिक्षक रोहित शर्मा ने विद्यालय समन्वयक के रूप में परीक्षा का दायित्व संभाला तथा प्रयोगशाला में होने वाले प्रयोगों को सफलतापूर्वक कराने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया।

मैडम वर्षा धर, सीमा जोशी, सीमा नंद्राजोग, शैली भाटिया, रितु सिंह, महेश चंद्र रावत, पूजा थपलियाल, संगीता रावत तथा भावना कौशिक आदि विज्ञान के विषय के शिक्षक- शिक्षिकाओं ने प्रयोगशाला में विज्ञान से संबंधित प्रयोगों का बहुत ही सफलतापूर्वक संचालन किया।

वहीं दूसरी ओर गिरीश चंद पंत,कंचन कंडारी और सीमा गुसाईं मैडम के मार्ग निर्देशन में गणित विषय से संबंधित प्रयोग करवाए गए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *