CM योगी पहुंचे मेरठ, जय श्री राम के नारों से गूंजा सभागार




नवीन चौहान.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बुधवार को मेरठ पहुंचे। यहां उन्होंने सीसीएसयू में आयोजित सम्मेलन में प्रबुद्ध समाज के लोगों को संबोधित किया। कहा कि क्रांतिधरा पर आकर आनंद की अनुभूति हुई है। उन्होंने कहा कि तीन दशक पहले जिस तरह अरुण गोविल ने रामायण में मजबूती के साथ मंचन किया था। ठीक उसी प्रकार अरुण गोविल अब भी मेरठ में इतिहास रचेंगे। उन्होंने कहा कि मेरठ हमेशा इतिहास रचता है।

— सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा प्रत्याशी अरुण गोविल को बधाई दी। सीएम योगी ने कहा कि पर्व और त्योहार को फूहड़ बनाने का प्रयास हो रहा था।
— लेकिन इस बार भी होली के अवसर पर ‘जो राम को लाए हैं’ गीत बज रहा था। यह परिवर्तन हुआ है।
— कहा कि संसद के हर सत्र में राजेंद्र अग्रवाल की आवाज उठती थी। कहा कि लॉकडाउन के समय रामायण एक बार फिर घर-घर तक पहुंचा, जिससे दूरदर्शन की टीआरपी बढ़ गई।
— उन्होंने कहा कि मेरठ की पहचान ऐसे राम के चरित्र को निभाने वाले से बन रही है, जिसने तीन दशक पहले भी मजबूती से मंचन किया था। कोतवाल धन सिंह गुर्जर के बलिदान का भी मेरठ साक्षी रहा है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *