प्रतियोगिता: 1600 मीटर दौड़ में शिवम और प्राची ने मारी बाजी




नवीन चौहान.
हरिद्वार विधानसभा में ज्वालापुर इंटर कॉलेज के खेल मैदान में भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा हरिद्वार के द्वारा युवा वर्ग के बालक बालिकाओं के लिए खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। हाल ही में संपन्न हुए एशियन गेम्स में भारत की शानदार सफलता को देखते हुए युवा वर्ग में और अधिक खेलों के प्रति जागृति लाने के लिए यह आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व कैबिनेट मंत्री मदन कौशिक ने गोल्डन माइल रन को हरी झंडी दिखा कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया। बालक वर्ग 1600 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान शिवम कुमार, दूसरा स्थान यश सक्सेना, तृतीय स्थान दीपक सैनी का रहा। बालिका वर्ग 1600 मीटर प्रथम स्थान प्राची, दूसरा स्थान संजीवनी, तृतीया स्थान सुहानी राजपूत ने हासिल किया।

लंबी कूद बालक वर्ग प्रथम स्थान खुशहाल, दूसरा स्थान विकास, तृतीया स्थान आशीष का रहा। लम्बी कूद बालिका वर्ग प्रथम स्थान मनीषा, दूसरा स्थान अंजलि, तृतीया स्थान मुस्कान का रहा। बालिका गोला फेंक प्रथम कोमल, दूसरा नैंसी, तृतीय नंदिनी, बालक वर्ग गोला फेंक प्रथम नितिन, दूसरा विक्रम, तृतीय प्रियांशु, योगा बालक वर्ग
प्रथम विशाल, दूसरा केशव, तृतीय साक्ष्य, योग बालिका वर्ग प्रथम श्रीजल, दूसरा साक्षी, तृतीय नंदिनी का रहा। कबड्डी प्रतियोगिता में नेचर इंटरनेशन स्कूल बहादराबाद प्रथम स्थान और रोजलायंस स्पोर्ट्स एसेडमे ज्वालापुर द्वितय स्थान पर रहा।

युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष विक्रम भुल्लर ने फुटबॉल मैच का टॉस करवा कर खेल की शुरूआत करायी। प्रदेश मंत्री दीपांशु विद्यार्थी व जिला महामंत्री अभिनव चौहान ने कबड्डी प्रतियोगिता के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। मंडल अध्यक्ष कपिल बालियां मंडल अध्यक्ष अंकुश भाटिया ने फुटबॉल के खिलाड़ियों को पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम संयोजक शुभम मेंदोला ने भारत माता की जय के नारे लगवाते हुए खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। मण्डल अध्यक्ष राजेश शर्मा हीरा बिष्ट तरुण नय्यर ने फुटबॉल के खिलाडियों को पुरस्कार वितरित किए। मंडल महामंत्री करण वर्मा मंडल उपाध्यक्ष आर्या कुमार इशान गोयल नीरज कुमार मंडल महामंत्री आदित्य झा निकुंज वशिष्ठ महामंत्री, शिवम शास्त्री, केशव वर्मा संदीप धीमान, अनुभव यादव आदि उपस्थित रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *