नवीन चौहान.
प्रदेश में बढ़ते संक्रमण के बीच हरिद्वार में भी कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ता जा रहा है। रोजाना नए केसों में रिकार्ड बढ़ोतरी हो रही है।
शनिवार को भी पिछले 24 घंटे में कोरोना के 722 नए मामले सामने आए। जिले में अब एक्टिव केस 1690 हो गए हैं।
इनमें से 1618 मरीज इस समय होम आइसोलेशन में हैं। लगातार बढ़ रहे कोरोना के मामलों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है।
लगातार बढ़ते मामलों को देखते हए सीएमओ हरिद्वार ने बॉर्डर पर जांच प्रक्रिया को तेज करने के निर्देश दिये हैं।