सीपीयू के जाहुल ने जीत लिया बच्चे का दिल, जानिए पूरी खबर




नवीन चौहान,

हरिद्वार। CPU Haridwar के एक जवान ने मानवता की मिशाल पेश की है। CPU Haridwar के हेड कांस्टेबल ने उमस भरी गर्मी में नंगे पैर गुब्बारे बेचने वाले बालक की मदद की। बच्चे को चप्पल दिलाई और उसके सभी गुब्बारे खरीदकर आर्थिक मदद की। जिससे बच्चे का स्वाभिमान भी बरकरार रहा और उसकी आर्थिक सहायता भी हो गई।
CPU का नाम सुनते ही चालान बुक हाथ में लिये नीली वर्दी वाले पुलिस अधिकारियों की छवि मस्तिष्क में उभरने लगती है। यातायात नियमों में लापरवाही बरतने वाले लोगों का चालान काटने वाली सीपीयू पर अक्सर जनता नाराज दिखती है। लेकिन हरिद्वार सीपीयू में तैनात हेड कांस्टेबल जाहुल हसन ने एक गरीब बच्चे की मदद कर पुलिसकर्मियों के दिल होने का एहसास कराया है। घटना मंगलवार दोपहर करीब ढाई बजे की है। जाहुल हसन रानीपुर मोड पर वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान एक बच्चा नंगे पैर गुब्बारे बेचता हुआ जा रहा था। हेड कांस्टेबल जाहुल हसन की नजर बच्चे पर गई तो उसे रोक लिया। बच्चे ने अपना नाम रिंकू निवासी ऋषिकुल बस्ती बताया। रिंकू की बातों को सुनने के बाद सीपीयू के जवान जाहुल हसन के मन में उसके मदद करने का भाव आया। जाहुल ने रिंकू के सभी गुब्बारे खरीद लिये तथा उसको चप्पल खरीदने के लिये पैंसे दिये। रिंकू चप्पल के पैंसे लेने को इंकार करता रहा। लेकिन जाहुल हसन के बार-बार कहने पर चप्पल के पैंसे लेने को राजी हुआ। सभी गुब्बारे बिकने की खुशी रिंकू के चेहरे पर साफ देखी जा रही थी। वहीं हेड कांस्टेबल जाहुल हसन के मन में संतोष का भाव था। बताते चले कि रिंकू जैसे ना जाने कितने लोग गरीब होने के बाद भी स्वावलंबी है। वो भीख नहीं मांगते और ना ही चोरी करते है। गुब्बारे और खिलौने बेचकर दो वक्त की रोटी जुटाते है। ऐसे में हेड कांस्टेबल जाहुल हसन की मदद को भी कम नहीं आंका जा सकता है। जाहुल की तरह की सभी लोग इन स्वावलंबी बच्चों की मदद करें तो यही बच्चे आगे चलकर सफल नागरिक बन सकते है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *