जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जवाहर नवोदय विद्यालय में सभागार की दी मंजूरी




नवीन चौहान
जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जवाहर नवोदय विद्यालय रोशनाबाद के प्रांगण में एक भव्य सभागार बनाने की मंजूरी दे दी है। इस सभागार में करीब 500 की संख्या में बच्चे, शिक्षक व अभिभावक बैठ सकेंगे। बच्चो के सांस्कृतिक कार्यक्रम व शिक्षा से जुडे तमाम कार्यक्रमों को कराने की सुविधा होगी। सभागार की कमी को काफी लंबे अरसे से महसूस किया जा रहा था। जवाहर नवोदय विद्यालय को सीबीएसई की ओर से ए प्लस श्रेणी प्रदान किए जाने पर जिलाधिकारी सी रविशंकर ने विद्यालय प्रबंधन समिति को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इसी ऊर्जा के साथ कार्य करते हुए बच्चों को श्रेष्ठ बनाने की दिशा में कार्य करना है। स्कूल संचालन में सभी संसाधनों को पूरा किया जायेगा।
गुरूवार को जिलाधिकारी कैंप कार्यालय पर जवाहर नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक का आयोजन जिलाधिकारी सी रविशंकर की अध्यक्षता में की गई। इस दौरान प्रधानाचार्य सतीश जोशी ने विद्यालय संचालन को लेकर तमाम जानकारी प्रदान की गई। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने विद्यालय में बच्चों की सुरक्षा के संबंध में सीसीटीवी, भवन, पार्किग चिकित्सा सुविधा व कूड़ा निस्तारण की जानकारी ली। विद्यालय में डिजीटल लाईब्रेरी बनाने पर सहमति बनी। वही विद्यालय के समीप अनावश्यक वाहनों को लेकर प्रधानाचार्य सतीश जोशी ने जिलाधिकारी को जानकारी दी। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने कहा कि विद्यालय की सुरक्षा के लिए व्यापक प्रबंध किए गए है। लेकिन ऐसे लोगों को चिंहित कर कार्रवाई की जायेगी। बैठक में खंड शिक्षाधिकारी बहादराबाद अजय चैधरी, प्रतिनिधि मुख्य अधिकारी, जगपाल सिंह चैहान प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज भेल, डाॅ हेमवती नंदन पांडेय गुरूकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय हरिद्वार, प्रतिनिघि अधिशासी अभियंता पीडब्लूडी, मिस्टल पटेल नवोदय नगर, अभिषेक सिंहराव के अभिभावक चंचल सिंहराव, वरिष्ठ अध्यापक नवोदय विद्यालय शलभ मित्तल, प्रधानाचार्य सतीश जोशी आदि मौजूद रहे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *