भष्टाचारियों के खिलाफ सख्त एक्शन लेते है डीएम सी रविशंकर, कई और रडार पर




नवीन चौहान
हरिद्वार जनपद में ईमानदारी से कार्य करने की मिशाल कायम कर रहे जिलाधिकारी सी रविशंकर के रडार पर कई भ्रष्ट अधिकारी है। जिनकी जांच बेहद ही गोपनीय स्तर पर की जा रही है। सभी की शिकायतों का संज्ञान लेकर सबूतों को तस्दीक कराया जा रहा है। आरोपों की पुष्टि होने के बाद इन सभी पर गाज गिरना तय है। बीते दिनों भी जिलाधिकारी ने एक अधिकारी को रिश्वत लेने के मामले में जिलाधिकारी ने सस्पेंड किया था। शनिवार को ग्राम विकास अधिकारी के रिश्वत लेने वाले वीडियो के वायरल होने पर जिलाधिकारी ने निलंबन की कार्रवाई कर जीरो टाॅलरेंस की मुहिम का साफ संदेश दिया है। डीएम ने अपने इरादे जाहिर कर दिए है कि भ्रष्टाचार के मामले में कार्रवाई होना तय है। ऐसे में अपने आचरण में ही परिवर्तन लाना होगा।
हरिद्वार जिला प्रशासन की कमान संभालने के बाद से जिलाधिकारी सी रविशंकर लगातार भ्रष्टाचारियों पर कड़ा प्रहार कर रहे है। आचरण विहीन कर्मचारियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर रहे है। इसी के साथ प्रदेश के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत की जीरो टाॅलरेंस की मुहिम को भी चरितार्थ करते दिखाई दिए है। हरिद्वार जिला प्रशासन के खिलाफ इस तरह की कार्रवाई पहली बार देखने को मिली है। भ्रष्ट अधिकारियों के सामने पीड़ित रिश्वत देने को विवश हो जाते थे। लेकिन जिलाधिकारी सी रविशंकर के जनता के प्रति संवेदनशीलता को देखने के बाद उनका मुखबिर तंत्र भी मजबूत हुआ है। डीएम को लगातार अधिकारियों के आचरण की शिकायते मिल रही है। इन तमाम शिकायतों का संज्ञान लिया जा रहा है। शनिवार को जब जिलाधिकारी सी रविशंकर के पास एक ग्राम विकास अधिकारी के घूस लेने का वीडियो पहुंचा। जिसकों देखने के बाद उन्होंने जांच कराई। जांच के वीडियो में ग्राम विकास अधिकारी के होने की पुष्टि होने पर निलंबन की कार्रवाई के आदेश जारी कर दिए गए। इसी के साथ आरोपी ग्राम विकास अधिकारी को मुख्यालय अटैच कर दिया गया है। जिलाधिकारी सी रविशंकर ने जनता से भी अपील की है कि भ्रष्टाचार पर पूरी तरह से अंकुश लगाने के लिए जनता को सजग होना पड़ेगा। अधिकारी जनता की सेवा के लिए है। जनता का उत्पीड़न बर्दाश्त नही किया जायेगा। 



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *