लैटर बम: हरीश रावत को मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट करने के लिए सोनिया दरबार में पहुंचाई आवाज




जोगेंद्र मावी
कांग्रेस में लैटर बम प्रकरण सामने आया है। पहले हरीश रावत लैटर बम छोड़ते थे, अब उनके समर्थकों ने छोड़ा है। लैटर बम के माध्यम से हरीश रावत को उत्तराखंड में मुख्यमंत्री का चेहरा नियुक्त करने की मांग कांग्रेस नेताओं ने उठाई है। उन्होंने सोनिया गांधी के दरबार में अपनी बातें पहुंचाई है। उन्होंने पत्र के माध्यम से बताया है कि प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को कुछ लोग गुमराह करने का आरोप लगाया है।
हरिद्वार के कांग्रेस के सैकड़ों नेताओं ने हस्ताक्षर युक्त पत्र लिखकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष् सोनिया गांधी को प्रेषित किया है। उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस के महासचिव हरीश रावत के नेतृत्व में चुनाव लड़ा जाए और उन्हें मुख्यमंत्री के रूप में प्रोजेक्ट किया जाए। पत्र में कहा कि कांग्रेस भवन में हरीश रावत के फोटो हटाए जाने से कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश पनप रहा है और जनता में गलत संदेश जा रहा है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह को कुछ लोगों के द्वारा भ्रमित किया जा रहा है, इससे हरिद्वार के सक्रिय नेताओं को दरकिनार कर दिया गया है। उन्होंने हरीश रावत के कार्यों को विस्तार से बताते हुए उनकी लोकप्रियता एवं विकास कार्यों के बारे में बताया।
उन्होंने पत्र की प्रति पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव केसी वेणु गोपाल, उत्तराखंड प्रभारी देवेंद्र यादव, महासचिव हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह, सचिव राजेश धर्मानी, नेता प्रतिपक्ष इंदिरा हृदयेश, पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय, सांसद प्रदीप टम्टा, विधायकों को प्रेषित की है।
पत्र भेजने वालों में इन नेताओं के हैं हस्ताक्षर
पूर्व पीसीसी सदस्य डॉ उमादत्त शर्मा, पूर्व चेयरमैन चौधरी सत्यवीर सिंह, संजय सैनी एडवोकेट, झबरेडा से राजपाल सिंह, रणविजय सिंह, कमला कश्यप, बृजपाल सिंह नागर, हुकम सिंह, वीर सिंह सैनी, अनुज सैनी, उदयवीर पुंडीर, धर्मेंद्र चौहान, पूर्व प्रधान धर्मेंद्र सिंह, जगमेर सिंह, आदित्य राणा, प्रतीक चौधरी, चौधरी अरुण कुमार, राव फिरोज राणा, नसीम अंसारी, विजय पाल सैनी, आदेश सैनी, सीता राम शर्मा, आरिफ अंसारी, सुशी शाडिल्य, जगवीर सिंह, रमेश चंद्र चौहान, संजय कुमार एडवोकेट, फिरदोस अंसारी, विनोद कुमार, सनव्वर राणा, चौधरी भगत सिंह, बलवीर राणा, अरुण चौधरी, राकेश गौड़, रामपाल सिंह, संगीता सैनी, इलम चंद्र आदि के हस्ताक्षर है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *