उत्तराखंड पुलिस ने टटलू गैंग के अंतरराज्यीय साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, आर्मी मैन बनकर इन तरीकों से करते थे ठगी




नवीन चौहान
टटलू गैंग नाम से विख्यात और फेसबुक आईडी हैक कर मैसेंजर के माध्यम से तथा ओएलएक्स, फेसबुक, व्हाट्सअप के माध्यम से आर्मी परसन की फर्जी फेसबुक आईडी बनाकर वाहन आदि बेचने के नाम पर भोले भाले लोगों को अपने विश्वास में लेकर ठगी करने वाले गैंग के 02 अंतराज्यीय साइबर अपराधियों को चंपावत पुलिस ने गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपियों के खातों में लाखों रूपयो का लेनदेन होना पाया गया है। यह लोग अपने गैंग को मेवात तथा अलवर राजस्थान से संचालित करते थे तथा छोटे छोटे गैंग बनाकर यह लोग काम करते है। उक्त अपराधी फर्जी फोन पे, गूगल पे, पेटीएम के माध्यम से पैसा ट्रांसफर कर पैसे को ऑनलाइन बैंक अकाउंट में डालकर निकाल देते थे।
चंपावत के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह के आदेशानुसार एवं क्षेत्राधिकारी टनकपुर के निर्देशन में जनपद चम्पावत में ’साइबर क्राईम सोशल मीडिया के विभिन्न प्लेटफार्मों के माध्यम से किए जाने वाले अपराधों की रोकथाम एवं इस प्रकार के अपराधियो पर अंकुश लगाने तथा उनके विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई करने’ हेतु जनपद चंपावत के सभी थाना प्रभारियों एवं प्रभारी साइबर सैल को निर्देशित किया गया था। उक्त के क्रम में ’वर्ष 2020 में थाना लोहाघाट क्षेत्र अंतर्गत वादी रवि मेहरा पुत्र मिलाप सिंह, निवासी थुवामेहरा, थाना लोहाघाट, जनपद चंपावत के बैंक खाते से कुछ अज्ञात साइबर ठगो द्वारा ऑनलाइन स्कूटी बेचने के नाम पर गूगल पे, फोन पे के माध्यम से 57000 रूपये की ऑनलाइन धोखाधड़ी की गई। जिस संबंध में थाना ’लोहाघाट में मुकदमा दर्ज करते हुए अनावरण हेतु चंपावत कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन कर अभियोग का अनावरण करने हेतु निर्देशित किया गया। पुलिस टीम ने अभियोग के अनावरण हेतु ’पुलिस कार्यालय में स्थित साइबर सैल एवं अनावरण हेतु गठित पुलिस टीम द्वारा उक्त घटना के क्रम में फर्जी फोन पे, गूगल पे, पेटीएम व ऑनलाइन बैको की डिलेट के माध्यम से’ अज्ञात अभियुक्तों की पहचान की गयी तो ’अज्ञात अभियुक्त मेवात, हरियाणा व अलवर, राजस्थान क्षेत्र के प्रकाश में आए। अभियुक्तों की धरपकड़ हेतु उप निरीक्षक हरीश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम मेवात, हरियाणा एवं उप निरीक्षक तेज कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम अलवर, राजस्थान भेजी गई। पुलिस टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी करते हुए मामला उपरोक्त से संबंधित ’अभियुक्त राशिद खान पुत्र जैकम, उम्र 27 वर्ष, निवासी मनोता जमालगड़, थाना पुनहाना, जिला नूह मेवात, हरियाणा तथा ’अभियुक्त साबिर अहमद पुत्र रहमत खान, निवासी दौलत नगर, माजरा, अलवर, राजस्थान उम्र 25 वर्ष को अलवर, राजस्थान से गिरफ्तार’ किया गया।

चंपावत के पुलिस अधीक्षक लोकेश्वर सिंह

ये हैं आरोपी —– राशिद खान पुत्र जैकम, उम्र 27 वर्ष, निवासी मनोता जमालगड़, थाना पुनहाना, जिला नूह मेवात, हरियाणा । — साबिर अहमद पुत्र रहमत खान, निवासी दौलत नगर, माजरा, अलवर, राजस्थान, उम्र 25 वर्ष
पुलिस टीम में इनका रहा सहयोग
चंपावत कोतवाली प्रभारी निरीक्षक धीरेंद्र कुमार, साईबर सेल के प्रभारी निरीक्षक हरपाल सिंह, थाना लोहाघाट से उप निरीक्षक हरीश प्रसाद, थाना टनकपुर से उप निरीक्षक तेज कुमार, पंचेश्वर कोतवाली से कांस्टेबल बिहारी लाल, लोहाघाट से कांस्टेबल सुनील कुमार, प्रकाश मेहरा, गुलाम जिलानी थाना टनकपुर, भुवन पांडेय सर्विलांस से है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *