डीपीएस का जलवा कायम, 40 विद्याथियों की 10 सीजीपीए




हरिद्वार। दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के कक्षा दसवीं के 40 विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड में 10 सीजीपीए हासिल कर हरिद्वार जनपद में अपना पहला स्थान बरकरार रखा है। विद्याथियों की परफाॅरमेंस से विद्यालय के शिक्षक, प्रधानाचार्य व अभिभावक बेहद उत्साहित हैं। सभी शिक्षकों ने विद्याथियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानाचार्य केसी पाण्डेय ने विद्याथियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए जीवन में नई ऊँचाइयों को छूने का आशीर्वाद दिया है। इसके अलावा विद्यालय का रिजल्ट सौ फीसदी रहा है।
शनिवार को सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली ने दसवीं के परीक्षा परिणाम जारी किए। इन परीक्षा परिणामों में हरिद्वार जनपद के दिल्ली पब्लिक स्कूल रानीपुर के विद्यार्थियों ने एक बार फिर बेहतर प्रदर्शन किया। सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा परिणामों में 10 सीजीपीए में अपना स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं में आंचल राजपूत, आर्यन चरक, अदिती झा, आदित्य प्रताप सिंह, अनन्या सूद, अनन्या थपरियाल, अनन्या यादव, अर्चित बढ़ोला, अरिहन सिंह, अरेन्दम सिंह, अशहराना सारन, आयुष अग्रवाल, ध्रुव शर्मा, दिव्यांश कुशवाहा, ईशा पेशवालिया, हर्षित कुमार गुप्ता, जीया, रितिक गोयल, कीर्ति गोर, माधव कपूर, मेघा रावत, नव्या अरोड़ा, निलांजना सिंह, पलक बत्रा, पंखुरी गोयल, क्रान्ति गुप्ता, प्रतीयुष गैरोला, राधिका राठी, रिया बतरानी, सक्षम श्रीवास्तव, सार्थक वर्मा, सातविक सक्सेना, सोमया सिंह, शौर्य देशवाल, शिवांग दुबे, श्रयस गुप्ता, तनिष्क नेथानी, तुषार सिंगला, उर्जा झाबरा और वंशिका शर्मा ने अपना स्थान 10 सीजीपीए में बनाया। विद्यार्थियों की लगन को शिक्षक-शिक्षिकाओं ने सराहा है। प्रधानाचार्य केसी पाण्डेय ने सभी विद्यार्थियों को आशीर्वाद दिया है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *