डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल का दबदबा कायम, 32 विद्याथियों की 10 सीजीपीए




हरिद्वार। डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल, जगजीतपुर के कक्षा दसवीं के 32 विद्यार्थियों ने सीबीएसई बोर्ड में 10 सीजीपीए हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। जबकि 49 विद्यार्थियों ने 9 एवं 9 सीजीपीए से अधिक सीजीपीए हासिल कर स्कूल का गौरव बढ़ाया है। विद्याथियों की परफाॅरमेंस से विद्यालय के शिक्षक व प्रधानाचार्य उत्साहित हैं। सभी शिक्षकों ने विद्याथियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी हैं। प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने विद्याथियों को जीवन में नई ऊँचाइयों को छूने का आशीर्वाद दिया है। इसके अलावा विद्यालय का रिजल्ट सौ फीसदी रहा है।
शनिवार को सीबीएसई बोर्ड नई दिल्ली ने दसवीं के परीक्षा परिणाम जारी किए। इन परीक्षा परिणामों में डीएवी सेन्टेनरी पब्लिक स्कूल हरिद्वार के विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया। विद्यालय से 258 विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा दी। जबकि एक विद्यार्थी ने होम बोर्ड में उपस्थित हुआ। सीबीएसई बोर्ड की ओर से जारी परीक्षा परिणामों में 10 सीजीपीए में अपना स्थान बनाने वाले छात्र-छात्राओं में अमन सैनी, अनुष्का कपिल, भव्य गर्ग, दिव्यांश, हिमांशु श्रीवास्तव, कुशाग्र, मानव पोपली, रिद्धि भाटिया, सृष्टि शर्मा, अक्षिता गुप्ता, अनामिका सिंह, अवनि अग्रवाल, आयुष रावल, दिव्यांश गौतम, नव्या ज्योति, शिवांशी शर्मा, यश रानाकोटी, अमृत, प्राची तिवारी, प्रियांशु कंसल, श्रुति राॅय, स्तुति सिंह, अक्षत सैनी, चिराग परगैन, धीरज वर्मा, शिशिरमणी त्रिपाठी, श्रेया एम कुमार, शोभिक घोष राॅय, सृष्टि सचदेवा, शाश्वत मित्तल, शिखर गोडियाल, हर्षित ग्रोवर रहे। इनके अतिरिक्त 9.8 सीजीपीए हासिल करने वाले अभिनव गुलाटी, संचित सिंघल, अनुज गौसांई, स्वाति त्रिपाठी, सूरज मजूमदार रहे। जबकि 9.6 सीजीपीए में अपना स्थान बनाने वालों में आयुष, प्रखर सिंह, जतिन शर्मा, विष्णु प्रताप सिंह, आर्ची अग्रवाल, आयुषी अग्रवाल, अमन कुमार, गौरी गुप्ता रहे। जबकि 9.4 सीजीपीए में पलक अरोड़ा, पीयूष धीमान, आशुतोष शर्मा, दीक्षा तिवारी, ,खुशी अग्रवाल, स्मृद्धि कुंते, हर्ष सोरारी, युवराज कोरी, आकर्ष गुप्ता, शताक्षी, अर्श अरोड़ा, मेघा अग्रवाल, मोहिनी दुबे, सार्थक सचदेव ने अपना स्थान बनाया। 9.2 सीजीपीए धीरज अरोड़ा, आयुष, अंश गुप्ता, दीक्षा सारस्वत, मुस्कान गोयल, वंशिका कण्डारी, अनुराग गोयल, गौरांशी राठौर, साक्षी मेहता, शैवी, आकृति रावत, आयुषी रावत, कनिष्का गर्ग, अंकिता रोडियाल, मोक्षिका रहे। 9 सीजीपीए प्राप्त करने वालों में दीक्षांक, गौरी श्रीकुंज, उत्कर्ष सरकारी, अनादि बहुगुणा, तान्या वर्मा, अनुष्का एन मिश्रा और अनमोल त्यागी रहे। प्रधानाचार्य पीसी पुरोहित ने स्कूल के सभी विद्यार्थियों को शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि परीक्षा परिणाम हमारे शिक्षा के मांपदण्ड का पैमाना है। कम अंक हासिल करने वाले विद्यार्थी भी मेहनती विद्यार्थियों से प्रेरणा लेकर अगली परीक्षा में अधिक मेहनत कर प्रथम श्रेणी पा सकते हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *