उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया हरेला पर्व




योगेश शर्मा.
उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय में औषधि निर्माणशाला में हरेला पर्व मनाया गया। ‌उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर सुनील जोशी के द्वारा इस अवसर पर वृक्षारोपण अभियान का शुभारंभ बिल्व, नीम एवं कपूर आदि के पौधे लगाकर किया गया। आसपास के क्षेत्रों में औषधि एवं सुगंधित पादप-अर्जुन, पीपल, मुचकुंद, कांचनार, शीशम, अमलतास, सप्तपर्ण, आमला, गिलोय, निर्गुंडी इत्यादि के द्वारा वृक्षारोपण किया गया।

इस अवसर पर प्रोफेसर सुनील जोशी ने कहा कि हरेला हमारी संस्कृति का अभिन्न अंग है, जिसकी पूरे देश में उत्तराखंड के एक विशिष्ट पर्व के रूप में एक पहचान है। पर्यावरण संरक्षण में इस पर्व का अत्यधिक महत्व है। धरती हरी भरी रहे तथा पर्यावरण में ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा में उपलब्ध रहे इसके लिए प्लांटेशन करना हर व्यक्ति का एक सामाजिक एवं व्यक्तिगत कर्तव्य है। हमे जब भी कोई पारिवारिक मांगलिक कार्य हो तो हमें वृक्ष लगाकर परमार्थिक कार्य करना चाहिए।

इस अवसर पर प्रोफेसर पंकज शर्मा, परिसर निदेशक गुरुकुल विश्वविद्यालय के प्रभारी कुलसचिव राजेश आधाना, प्रो0 उत्तम शर्मा, प्रो0 जीपी गर्ग, प्रो0 बिपिन चंद्र पांडे, प्रो0 अवधेश मिश्रा, डॉ0 देवेश शुक्ला, डा0 विवेक वर्मा, प्रो0 बालकृष्ण पवार, डॉ0 सुरेंद्र पाल सिंह, डॉ0 उदय पांडे, अनुभा भट्ट फार्मासिस्ट, जगदीश कैंतूरा फार्मासिस्ट, संदीप त्रिपाठी, पुष्पा, योगेश, अमन, अनिल आदि उपस्थित रहे। ‌कार्यक्रम के अंत में डॉ0 राजीव कुरेले ने कार्यक्रम में सक्रिय सहभागिता के लिए सभी शिक्षक गणों एवं कार्मिकों का आभार एवं धन्यवाद व्यक्त किया।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *