कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ पार्षद प्रत्याशी पत्नी ने दी तहरीर, लगाए गंभीर आरोप, जारिए पूरी खबर




नवीन चौहान, हरिद्वार। नगर निगम चुनाव अपने चरम पर हैं और चुनावी महौल में पक्ष विपक्ष एक दूसरे को नीचा दिखाने के साथ ही अपने पक्ष में राजनीतिक माहौल बनाने के लिए तमाम तरह के हथकंडे अपनाते दिख रहे हैं। सर्दी के मौसम में चुनावी चकल्लस ने माहौल को गर्म कर दिया है। वहीं प्रत्याशियों द्वारा शराब बांटे जाने की सूचना पर पुलिस को भी इधर से उधर दौड़ लगानी पड़ रही हैं। दौड़ के साथ साथ सूचना झूठी होने पर पुलिस की भी खासी किरकिरी हो रही है। मंगलवार की रात कांग्रेसी नेताओं ने कनखल स्थित भाजपा प्रत्याशी के अपार्टमैंट के बाहर कार्यालय में शराब होने का आरोप लगाते हुए करीब पांच घंटों तक जमकर हंगामा काटा था। उसी हंगामे को लेकर भाजपा पार्षद प्रत्याशी की पत्नी ने कनखल थाने में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं नाम सहित 20 से 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ घर में जबरन घुसकर गाली गालौज करने व शराब की झूठी सूचना देकर अपने प्रत्याशी पति की छवि धूमिल करने संबंधी गंभीर आरोप लगाते हुए कारवाई की मांग की है।
बताया जाता है कि जिस वक्त कांग्रेस के नेता भारी संख्सा में इकट्ठा होकर हंगामा कर रहे थे उनमें शामिल कई लोग खुद शराब के नशे में थे। दोनों दलों के समर्थकों में जमकर नारेबाजी के बीच हाथापाई भी हुई। बताया जा रहा है कि कुछ उत्साही कांग्रेसी जबरन कार्यालय में घुसने प्रयास कर रहे थे। लेकिन उन्हें प्रत्याशी समर्थकों ने अंदर नहीं घुसने दिया। जिसके बाद फोन करके कांग्रेसियों ने अपने कार्यकर्ताओं को बुला लिया। कनखल थाने पर इकट्टे होकर नारेबाजी करते हुए एकत्रित हुए कांग्रेसियों ने पुलिस से धक्का मुक्की करके भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय तक पहुंच गए और वहां जमकर नारेबाजी की। अधिकारियों सहित भाजपा व कांग्रेसी नेताओं की मौजूदगी में की गई जांच पड़ताल में भाजपा प्रत्याशी के कार्यालय से पुलिस को शराब नहीं मिली। इस पर कांग्रेसियों को वहां से खाली हाथ लौटना पड़ा। कांग्रेसियों के हंगामे और धक्का-मुक्की से परेशान भाजपा प्रत्याशी की पत्नी ने पुलिस में 20 से 25 कांग्रेसी नेताओं के खिलाफ गाली-गलौच करने, कार्यालय में जबरन घुसने, मारपीट करने व उनके पति की झूठे आरोप लगाकर छवि खराब करने के आरोप लगाते हुए तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बहरहाल थाने में भाजपा पार्षद प्रत्याशी की पत्नी की ओर दी गई तहरीर ने कांग्रेसी नेताओं की मुश्किलें बढ़ा दी हैं।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *