चुनाव में शराब बांटने का नया फंडा, गिरफ्तार दो सेल्समैन ने किया खुलासा




नवीन चौहान, हरिद्वार। निकाय चुनाव में वोटरों को लुभाने के लिये प्रत्याशियों ने शराब बटवाने का नया फंडा निकाल लिया है। जिसके चलते पुलिस को शराब पकड़ने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। प्रत्याशियों ने वोटरों के घरों में शराब भिजवाने का काम शराब के ठेकेदार को ही दे दिया है। ठेकेदार के सेल्समैन खुद ही वोटरो के घरों में शराब पहुंचा रहे है। इस हकीकत का खुलासा कनखल पुलिस ने दो सेल्समैन की गिरफ्तारी के बाद किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से दो पेटी देशी शराब बरामद कर मुकदमा दर्ज किया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रिधिम अग्रवाल निकाय चुनाव को निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के निर्देश जनपद पुलिस को दिये थे। उन्होंने पुलिस को जनपद में शांति व्यवस्था बनाये रखने और शराब की धर पकड़ करने के भी आदेश दिये है। एसएसपी के आदेशों के बाद कोतवाली और थानों में में तैनात पुलिस पूरी तरह से सक्रियता दिखा रही है। पुलिस सूचनाओं पर पहुंचकर छापेमारी कर रही है। इसी के चलते कनखल पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुये दो शराब लोगों को दो पेटी देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया। दोनों लोगों ने पुलिस पूछताछ में अपने नाम योगेंद्र कुमार पुत्र राम पाल सिंह निवासी ग्राम मामूरी पोस्ट दौराला जिला मेरठ यूपी व प्रदीप पुत्र बलवीर निवासी मंगलपुर पोस्ट नरवासा जिला जींद हरियाणा बताया। कनखल एसओ ओमकांत भूषण ने बताया कि योगेंद्र और प्रदीप जगजीतपुर स्थित शराब के ठेके पर सेल्समैन का कार्य करते है। वह चुनाव में शराब की सप्लाई देने कनखल क्षेत्र के एक वार्ड में जा रहे थे। फिलहाल पुलिस ने शराब को सीज का मुकदमा दर्ज कर लिया है।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *