kedarnath dham में जमकर बर्फबारी, प्रशासन की मुसीबत जारी

kedarnath dham



नवीन चौहान
उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, 2023 को श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित के निर्देशन में संबंधित विभाग यात्रा व्यवस्थाओं को दुरूस्त बनाने में जुटे है। प्रशासन की टीम पूरी तन्मयता के साथ तत्परता दिखाते हुए कार्य कर रही है। लेकिन आसमान से होने वाली बर्फबारी जिला प्रशासन के लिए मुसीबत का सबब बनी हुई है। केदारनाथ धाम में मौसम खराब होने व भारी वर्फबारी होने के कारण किए जा रहे निर्माण कार्यों एवं व्यवस्थाओं को

दुरस्त करने में व्यवधान उत्पन्न हो रहा है। इसके बावजूद श्रमिकों द्वारा विषम कठिन परिस्थितियों में भी भारी वर्फबारी में कार्य किया जा रहा है। इस आशय की जानकारी देते हुए अवर अभियंता डीडीएमए सुरेंद्र सिंह रावत ने अवगत कराया है कि धाम में सुबह से ही वर्फबारी हो रही है इसके बावजूद भी विभिन्न विभागों द्वारा की जा रही तैयारियों एवं व्यवस्थाओं में लगे श्रमिकों द्वारा कार्य किया जा रहा है जिससे कि सभी व्यवस्थाओं को समय से दुरस्त किया जा सके।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *