चित्रा बैंकेट हॉल को बनाया आइसोलेशन वार्ड, हिन्दुस्तान लीवर ने किया तैयार




नवीन चौहान
हरिद्वार। ज्वालापुर के आर्य नगर स्थित चित्रा बैंकेट हाॅल के स्वामी गौरव मेहता ने कोरोना संक्रमण के संकट में जिला प्रशासन का सहयोग करते हुए जिलाधिकारी सी रविशंकर को अपना विवाह पार्टी चित्रा गार्डन कोरोना संक्रमितों के लिए स्वेच्छा से प्रदान किया। हिन्दुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड के द्वारा उक्त विवाह स्थलको अस्थाई आसोलेशन वार्ड के रूप में तैयार कर जिला स्वास्थ्य विभाग को सौपा गया।
कम्पनी द्वारा उक्त सेंटर पर कोरोना मरीजों के लिए 30 बेड, बिस्तर, पंखों,पर्दो की सुविधा सहित बनाकर दिया गया है। यह स्थल स्थिति सामान्य होने तकचिकित्सालय के रूप में स्थापित रहेगा। जिलाधिकारी ने इस आईसोलेशन सुविधा का स्थलीय निरीक्षण किया। उनके साथ अपर मेला अधिकारी हरबीर सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सरोज नैथानी भी उनके साथ रही। डीएम ने स्वंयसेवी के रूप में आगे आकर अपने स्थान को जिला प्रशासन को देना तथा हिन्दुस्तान यूनिलीवर द्वारा इसे संसाधन सम्पन्न बनाकर देने पर दोनों संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि कोविड रोकथाम के लिए हमें अपने क्षमताओं को बढ़ाने की आवश्यकता है। इन स्थानों का प्रयोग कोरोनो संक्रमितों की संख्या बढ़ोत्तरी से सरकारी सुविधाओं के भर जाने की स्थिति में किये जान की योजना है। इस प्रकार कोरोना के लिए आवश्यक अन्य सुविधाओं को भी सदृढ़ किया जा रहा है।संक्रमण की हर स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन तैयारी कर रहा है। इसमेंहाॅस्टल, होटल, धर्मशालाओं, गेस्ट हाउस को भी चिन्हित कर इसके लिए इस्तेमाल किया जायेगा।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *