मासूम को श्रद्धांजलि देते हुए कांग्रेस ने उठाई आरोपियों को फांसी की सजा की मांग




जोगेंद्र मावी
ऋषिकुल की मासूम को न्याय दिलाने के लिए के किसान कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी के नेतृत्व में ऋषिकुल से शंकराचार्य चौक तक कैंडल मार्च निकाला गया। इस दौरान मासूम को श्रद्धांजलि देने के साथ अपराधी को तत्काल फांसी देने की मांग की गयी। प्रदेश अध्यक्ष सुशील राठी ने कहा कि प्रदेश में बालिकाएं सुरक्षित नहीं है। ऋषिकुल की घटना हृदयविदारक है। ऐसी घटना को अंजाम देने वालों को बख्शा नहीं जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि आरोपियों के खिलाफ फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकद्मा चलाकर जल्द से जल्द फांसी पर लटकाया जाए।
विधायक ममता राकेश, सतपाल ब्रह्मचारी व जिला पंचायत उपाध्यक्ष राव आफाक ने कहा कि पूरे समाज को झकझोर देने वाली इस घटना को लेकर सरकार संवेदनशीलता दिखाते हुए पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाए। उन्होंने कहा कि बालिकाओं को सुरक्षा प्रदान करने के लिए पुलिस को रणनीति के तहत काम करना चाहिए।
कार्यक्रम के आयोजक व जिलाध्यक्ष दिनेश वालिया व सुंदर मनवाल ने कहा कि ऐसी घटनाएं दोबारा ना हों। इसके लिए सरकार कड़े कदम उठाए। देश भर में महिलाओं के प्रति बढ़ रहे अपराधों पर लगाम लगायी जाए। ऐसे अपराधियों को संरक्षण देने वाले राजनीतिक चेहरों को भी बेनकाब किया जाना चाहिए। पूर्व नगरपालिका चेयरमैन सतपाल ब्रह्मचारी, प्रतिनिधि मेयर अशोक शर्मा, महानगर कांग्रेस अध्यक्ष संजय अग्रवाल ने कहा कि बढ़ती नशाखोरी से हरिद्वार में अपराध बढ़ रहा है।
रुड़की जिलाध्यक्ष सेठ परमार पाल ने कहा कि सर्वसमाज बालिका के हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहा है। ऐसे में सरकार को जनता जनार्दन के फैसले को अमल में लाना चाहिए। राज्य सरकार बालिकाओं के प्रति अपराधों पर रणनीति के तहत काम करे।
कांग्रेस पार्षद उदयवीर सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में कानून व्यवस्था पटरी से उतर चुकी है। प्रदेश में लगातार आपराधिक घटनाएं हो रही हैं। बालिकाओं व महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करने में सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है।
कैडल मार्च निकालने वालों में अनुज सैनी, सुंदर, अमन सिंह, पंकज कटारिया, संसार सिंह, अनुज चौधरी, नरेश, सुचित वालिया, मनोज गोस्वामी, संजय कुमार, डा.प्रदीप, राहुल चौधरी, महेंद्र प्रालिया, अजय नौटियाल, अनुज वालिया, श्याम सुंदर सिंह, यशपाल प्रधान, रोशनी कल्याण आदि शामिल हुए
यह भी हुए शामिल
अरविंद शर्मा एडवोकेट, शुभम अग्रवाल, पार्षद उदयवीर सिंह चौहान, चौधरी संसार सिंह, मनोज गोस्वामी, अनुज चौधरी, राव अफाक, राहुल चौधरी, राजवीर सिंह चौहान, डॉक्टर प्रदीप शर्मा, विशाल राठौर, तरुण व्यास, तरुण कुमार, आरके वर्मा, राजकुमार सैनी, विजय दीवान, योगेश सक्सैना, श्याम सुंदर प्रधान, विकास राजपूत, तीरथ पाल रवि, मयूर गौतम, अजय दास महाराज, जीत सिंह नौटियाल, संजय पाल आदि शामिल हुए।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *