हरिद्वार ग्रीन काॅलोनी में कुत्तें बच्चों को काटकर कर रहे जख्मी, सोसायटी प्रबंधक के प्रति आक्रोश




नवीन चौहान
हरिद्वार ग्रीन काॅलोनी में आवारा कुत्तों से बचाने के लिए कोई इंतजाम नहीं किए जा रहे हैं, नतीजतन प्रतिदिन दो से चार बच्चों एवं बड़े लोगों को कुत्ते काटकर जख्मी कर रहे हैं। जख्मी लोगों को एंटी रेबिज वैक्सीन लगवाने के लिए प्राइवेट अस्पतालों में जाना पड़ रहा है। शिकायत करने वालों को सोसायटी के पदाधिकारी धमकी देकर चुप कर दे रहे हैं।
शिवालिकनगर पालिका क्षेत्र में हरिद्वार ग्रीन काॅलोनी में पिछले कई महीनों से कुत्तों का आतंक बना हुआ है। कुत्ते लगातार बच्चों को काटकर जख्मी कर रहे हैं। पिछले महीने भी कई बच्चों को कुत्तों ने काट लिया था तो भी सोसायटी के पदाधिकारियों ने कुत्तों से बचाने के लिए कोई कदम नहीं उठाए। लगातार कुत्तों के काटने से जख्मी हो रहे लोग और बच्चों को लेकर अभिभावक चिंतित हैं। काॅलोनी निवासियों ने सोसायटी के कार्यालय पर प्रदर्शन भी किया। लेकिन कोई असर नहीं पड़ा है। सिडकुल चौकी प्रभारी प्रदीप रावत सेे शिकायत की तो उन्होंने गेट पर गार्ड रखने की सलाह दी। काॅलोनी निवासियों का कहना है कि स्वास्थ्य केंद्र में एंटी रेबिज वैक्सीन तक नहीं है, ऐसे में निजी मेडिकल स्टोर से महंगी वैक्सीन खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि यदि कुत्तों को आने से काॅलोनी में नहीं रोका गया तो वे आंदोलन करने को बाध्य होंगे और सोसायटी का शुल्क भी नहीं देंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *