कुंभ में कोविड 19 घोटाले के आरोपियों के घर करायी मुनादी, चस्पा किये नोटिस




नवीन चौहान.
कोविड-19 कुंभ घोटाले से संबंधित अभियुक्तगण शरत पंत पुत्र हरीश पंत निवासी नोएडा मल्लिका पंत पत्नी शरत पंत निवासी नोएडा तथा नवतेज नलवा पुत्र एसपी नलवा निवासी हिसार हरियाणा की माननीय न्यायालय से धारा 82 सीआरपीसी की उद् घोषणा प्राप्त कर एसआई यशवंत खत्री द्वारा उनके निवास स्थान पर जाकर ढोल बजवाकर मुनादी कराकर तामिल कराई गई।

बतादें जून के दूसरे सप्ताह में कुंभ मेले के दौरान हुए कोविड टेस्ट में गड़बड़ियों का मामला सामने आया था। शासन के निर्देश पर हरिद्वार के जिलाधिकारी सी. रविशंकर ने सीडीओ की अध्यक्षता में एक जांच कमेटी का गठन किया था।

17 जून को सीएमओ डॉ. एसके झा की ओर से हरिद्वार नगर कोतवाली में एक फर्म और दो टेस्टिंग लैब के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद एसएसपी हरिद्वार ने जांच के लिए एसआईटी (SIT) का गठन कर दिया था।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *