जानी थाना पुलिस ने 12 घंटे में किया लूट का खुलासा, लूटने वालों ने ही बनायी थी योजना




अनुज सिंह (नेक).
सर्विलांस व थाना जानी की संयुक्त टीम द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 घण्टे में पेट्रोलपम्प कर्मियों से हुई लूट का सफल खुलासा किया गया। पुलिस ने इस घटना में शामिल पांच बदमाशों को तमंचे और लूटी गई रकम के साथ गिरफ्तार किया है।

पुलिस के अनुसार बाइपास पर स्थित संगम एनर्जी स्टेशन पेट्रोल पम्प के मालिक सत्यपाल सिंह ने सूचना दी थी कि 13 दिसंबर को दिन में करीब 11.15 बजे पेट्रोलपम्प कर्मी सैल्स मैन अंकुर S/0 चन्द्रपाल व आकाश S/0 गिरीलाल पम्प की सेल के रुपये 3,83,500 (तीन लाख तिरासी हजार पाँच सौ मात्र) मोटरसाईकिल UP 15 Q 7432 स्पलेडर की डिग्गी मे रखकर विद्या नोलिज पार्क पर पंजाब नेशनल बैंक में जमा करने के लिये भेजे थे।

पम्पकर्मी उपरोक्त पट्रोल पम्प से करीब 400 मीटर आगे स्टार क्रामन्ट पेपर मिल के पास पहुंचें तो तीन अज्ञात लोगों ने तमंचा दिखाकर मोटरसाईकिल UP15—Q 7432 को अंकुर व आकाश से रुपयों सहित लूट लिया। जिसके सम्बन्ध में थाना जानी पर मु0अ0स0 357/21 धारा 392 भादवि पंजीकृत कराया गया ।

पुलिस कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मेरठ द्वारा अभियोग उपरोक्त की घटना के सफल अनावरण व बदमाशों की गिरफ्तारी व मोंटर साईकिल व रूपयों की बरामदगी हेतु पुलिस अधीक्षक ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी सरधना मेरठ के निर्देशन में थाना प्रभारी जानी व सर्विलान्स टीम मेरठ को लगाया। पुलिस टीम द्वारा अभियुक्त की तलाश व साक्ष्य संकलन व घटना स्थल के निरीक्षण के दौरान घटना स्थल के आसपास के लोगों से पूछताछ व सीसीटीवी फुटेज व बीटीएस व काल डिटेल के आधार पर पेट्रोल पम्पकर्मी अंकुर S/0 चन्द्रपाल व आकाश S/0 गिरीलाल की भूमिका संदिग्ध होने पर पर पुलिस टीम के द्वारा पम्पकर्मियों से साक्ष्य के आधार पर पूछताछ की गयी तो पम्पकर्मी आकाश पुत्र गिरीलाल निवासी ग्राम किठौली थाना जानी मेरठ, अंकुर पुत्र चन्द्रपाल निवासी ग्राम किठौली थाना जानी मेरठ, के द्वारा अपने साथी अंकित उर्फ राघव पुत्र सतेन्द्र सिंह निवासी ग्राम डूंगर थाना रोहटा जिला मेरठ, दीपक पुत्र सतीश निवासी ग्राम डूंगर थाना रोहटा मेरठ, आशीष पुत्र किरणपाल निवासी ग्राम डूंगर थाना रोहटा जिला मेरठ, के साथ पूर्व में मिलकर पेट्रोल पम्प के सेल के रुपयों लूटने की योजना बनाना व सैल्स के पैसे बैंक में जमा करने को ले जाते समय लूट लेने की योजना का पर्दाफाश हुआ।

पुलिस टीम के द्वारा प्रकाश मे आये अभियुक्त की तलाश व बरामदगी हेतु विभिन्न स्थानो पर दबिश दी गयी । पुलिस टीम द्वारा अभियुक्तगण 1. अंकित उर्फ राघव पुत्र सतेन्द्र सिंह नि0 ग्राम डूगर थाना रोहटा जिला मेरठ 2. दीपक पुत्र सतीश नि0 ग्राम डूंगर थाना रोहटा मेरठ बताया 3. आशीष पुत्र किरणपाल नि0 ग्राम डूंगर थाना रोहटा जिला मेरठ को भोला झाल पठानपुरा रोड से मुकदमा उपरोक्त की घटना मे लूटे गये कुल 3,83,500 रुपये तथा लूटी गयी मोटरसाईकिल स्पलेण्डर न0 UP15Q7432 को बरामद करते हुये अभियुक्त अंकित उर्फ राघव के कब्जे से घटना मे प्रयुक्त एक अदद तमंचा 315 बोर मय एक जिन्दा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ । घटना मे प्रयुक्त एक अदद मोरसाईकिल मो0सा0 नं0 UP14EL1554 को भी बरामद किया गया ।

लूट जैसे जघन्य अपराध की घटना का 12 घण्टें के अन्दर खुलासे व अभियुक्तगण की गिरफ्तारी तथा लूटे गये शत प्रतिशत 3,83,500 रुपये मय मोटरसाईकिल बरामद किये जाने पर जनसामान्य के द्वारा सर्विलांस टीम व थाना जानी पुलिस की भूरि भूरि प्रसन्शा की गयी है।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पताः

  1. अंकित उर्फ राघव पुत्र सतेन्द्र सिंह नि0 ग्राम डूगर थाना रोहटा जिला मेरठ ।
  2. दीपक पुत्र सतीश नि0 ग्राम डूंगर थाना रोहटा मेरठ ।
  3. आशीष पुत्र किरणपाल नि0 ग्राम डूंगर थाना रोहटा जिला मेरठ ।
  4. आकाश पुत्र गिरीलाल नि0 ग्राम किठौली थाना जानी मेरठ ।
  5. अंकुर पुत्र चन्द्रपाल नि0 ग्राम किठौली थाना जानी मेरठ ।

गिरप्तारी करने वाली पुलिस टीमः

  1. प्रभारी निरीक्षक श्री संजय वर्मा थाना जानी जनपद मेरठ ।
  2. प्रभारी सर्विलांस टीम उ0नि0 योगेन्द्र कुमार सर्विलांस टीम मेरठ ।
  3. व0उ0नि0 श्री सुखपाल सिंह थाना जानी जनपद मेरठ ।
  4. उ0नि0 श्री लोकेश अग्निहोत्री सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।
  5. उ0नि0 श्री सोनवीर सिंह थाना जानी जनपद मेरठ ।
  6. उ0नि0 श्री रविन्द्र कुमार मलिक थाना जानी जनपद मेरठ ।
  7. उ0नि0 श्री राहुल यादव थाना जानी जनपद मेरठ ।
  8. है0का0 1001 सतेन्द्र सिंह थाना जानी जनपद मेरठ ।
  9. है0का0 928 ब्रह्मजीत सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।
  10. है0का0 946 शहनवाज राणा सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।
  11. है0का0 1163 नरेन्द्र नागर सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।
  12. है0का0 1003 मनोज शर्मा सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।
  13. का0 1458 सुधीर कुमार थाना जानी जनपद मेरठ ।
  14. का0 1286 जितेन्द्र थाना जानी जनपद मेरठ ।
  15. का0 2606 मुलायम सिंह थाना जानी जनपद मेरठ ।
  16. का0 2351 तेजपाल सिंह थाना जानी जनपद मेरठ ।
  17. का0 551 संतरपाल सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।
  18. का0 244 अमित कुमार सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।
  19. का0 2032 मनवीर सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।
  20. का0 421 राहुल चौधरी सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।
  21. का0 1157 दीपक सर्विलांस टीम जनपद मेरठ ।
  22. का0 3002 अनुज कुमार थाना जानी मेरठ ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *